The Lallantop

यश दयाल ने RCB को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, फिर रिंकू सिंह ने जो किया, बंपर ट्रेंड कर रहा!

Yash Dayal ने Mahendra Singh Dhoni और CSK के खिलाफ 17 रन डिफेंड कर टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाया. जिसकी तारीफ Rinku Singh ने की है और जमकर की है.

post-main-image
यश दयाल ने CSK के खिलाफ शानदार बॉलिंग की (फोटो: PTI)

9 अप्रैल 2023. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच IPL 2023 का मैच खेला जाता है. गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन डिफेंड करने होते हैं. बावजूद इसके गुजरात मैच नहीं बचा पाती है. वजह बनते हैं उनके बॉलर यश दयाल (Yash Dayal). जिनके पांच गेंद पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) पांच छक्के जड़कर KKR को जीत दिला देते हैं.

अब आते हैं 18 मई 2024 पर. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच डू एंड डाई वाला मैच होता है. आखिरी ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए 17 रन डिफेंड करने होते हैं. जबकि मैच जीतने के लिए 35 रन. वो भी क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और CSK के सामने. RCB का बॉलर 20वें ओवर पहली गेंद पर ही धोनी से छक्का खा जाते हैं. लगता है कि RCB के प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने वाली हैं. लेकिन अगली ही गेंद वो बॉलर बेहतरीन वापसी करते हैं और धोनी को पवेलियन भेज देते हैं. इतना ही नहीं अगली चार गेंद पर ये बॉलर सिर्फ एक रन ही खर्च करते हैं और टीम को प्लेऑफ का टिकट दिला देते हैं.

बॉलर कोई और नहीं, बल्कि यश दयाल ही होते हैं. वही, यश दयाल जिनको लोग पांच छक्के खाने के लिए जानते थे, अब वो धोनी और चेन्नई के खिलाफ 17 रन (प्लेऑफ में पहुंचने के लिए) डिफेंड करने वाले बॉलर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. यश दयाल के इस शानदार प्रदर्शन की फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक, हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसमें एक नाम रिंकू सिंह का भी है.

ये भी पढ़ें: कभी खाए थे पांच छक्के, अब धोनी और उनकी टीम को किया पस्त!

रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यश दयाल की तस्वीर वाली स्टोरी शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 

‘भगवान का प्लान, दोस्त’

रिंकू सिंह ने इसके साथ ही सलाम करने वाली इमोजी शेयर की है.  रिंकू की तरफ से यश दयाल का हौसला बढ़ाने वाली ये स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है.

कमाल की फॉर्म में दयाल

यश दयाल की बात करें तो वो IPL 2024 में शानदार फॉर्म में दिखे हैं. दयाल ने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 28.13 की औसत से कुल 15 विकेट्स हैं. इस सीजन ना सिर्फ वो अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, बल्कि टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में भी वो अहम भूमिका निभा चुके हैं. IPL 2023 में सिर्फ 5 मैच खेलने वाले यश दयाल के इस सीजन बेहतरीन वापसी की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है.

वीडियो: ऑफ़िस टीममेट्स, हार्दिक ने अपनी कप्तानी की खासियत में क्या बात बता दी?