The Lallantop

स्टार्क को 24.75 करोड़ जबकि आपको महज 55 लाख रुपये? रिंकू सिंह ने अपने जवाब से महफिल लूट ली!

Rinku Singh से IPL के ऑक्शन प्राइस को लेकर सवाल किया गया. जिसका उन्होंने काफी मजेदार जवाब दिया है.

post-main-image
KKR ने इस बार रिंकू को 55 लाख में रिटेन किया था (फोटो: PTI)

इंडियन टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) की धुआंधार बैटिंग सबको काफी पसंद आती है. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक, फैन्स उनकी बैटिंग देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इसके अलावा रिंकू का ऑफ फील्ड मस्ती भी फैन्स को खूब पसंद आती है. खासकर उनका किसी सवाल का जवाब देने का तरीका, फैन्स को काफी पसंद आता है. रिंकू का अब ऐसा ही एक जवाब फैन्स को काफी भा रहा है.

दरअसल रिंकू सिंह से उनके IPL ऑक्शन प्राइस को लेकर सवाल पूछा गया था. दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में रिंकू से पूछा गया कि मिचेल स्टार्क को KKR में 24.75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, जबकि आप 50-55 लाख रुपये में KKR के साथ जुड़े हैं. अगर आप ऑक्शन में जाते तो आपको करोड़ों रुपये मिल सकते थे? इसका जवाब देते हुए रिंकू ने कहा,

“50-55 लाख रुपये भी बहुत होता है. जब शुरू किया था तब इतना भी नहीं सोचा था कि इतना कमाएंगे. उस समय बच्चे थे, तब दस-पांच रुपये भी मिल जाए तो लगता था कि कैसे भी मिल जाएं. अब 55 लाख रुपये मिल रहे हैं तो यह बहुत है, ऊपर वाला जितना दे उसी में खुश रहना चाहिए. मेरी सोच तो यही है. ”

रिंकू ने आगे कहा,

“मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि मुझे इतने पैसे मिलने चाहिए थे या उतने पैसे मिलने चाहिए थे. मैं 55 लाख रुपये में भी बहुत खुश हूं. जब ये नहीं हुआ करते थे तब पता चलता था कि पैसों की कीमत कितनी होती है.”

ये भी पढ़ें: सचिन या धोनी होंगे टीम इंडिया के नए कोच? आवेदन करने वालों की ये लिस्ट चौंकाने वाली है!

दरअसल रिंकू सिंह को साल 2022 के ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में रिंकू को इसी प्राइस पर रिटेन किया गया था. जबकि मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ रकम खर्च की थी. इसके बाद कई फैन्स ने रिंकू से फ्रैंचाइज को छोड़ने तक की भी मांग की थी. रिंकू की बात करें तो वो इस सीजन IPL में कुछ खास नहीं कर पाए थे. अब वो T20 वर्ल्ड में टीम इंडिया के साथ नजर आने वाले हैं. जहां वो रिजर्व टीम का हिस्सा हैं. 
 

वीडियो: स्टार्क की आंधी में वायरल हुआ KKR का ट्वीट