IPL से जुड़े कतई जहर मीम सोशल मीडिया पर रोज देखने को मिलते हैं. कोई किसी टीम को ट्रोल करता है, तो कई मीम्स में किसी खिलाड़ी की मौज चल रही होती है. 18 मई को Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने CSK को हरा प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. 27 रन से मैच जीता. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की आंधी आ गई. RCB को लेकर लोगों ने कैसे-कैसे मीम बनाए, उनमें से कुछ हम आपको दिखाते हैं.
RCB के क्वालिफिकेशन पर बने ये 10 मीम्स देख हंसी नहीं रुकेगी, चौथा वाला तो गजब है!
RCB के क्वालीफिकेशन पर किसी ने अंडरटेकर से जुड़ा मीम बनाया, तो कोई केजरीवाल का AI वीडियो लेकर आ गया. कुुुछ ने तो RCB को ट्रॉफी कैबिनेट की भी याद दिला दी.

मीम की दुनिया में भी अब AI का खूब इस्तेमाल होने लगा है. एक शख्स ने AI से बना एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें कोहली को केजरीवाल बना दिखाया गया है. वहीं उनके बगल में खड़े एक और नेता को डु प्लेसिस के रूप में दिखाया गया है. सज्जन ने वीडियो कैप्शन में लिखा,
“ये मीम RCB के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ.”
मीम्स हल्लाबोल नाम के एक अकाउंट से एक और वीडियो डाला गया. जिसमें फुटबॉल खेलते दो खिलाड़ी दिख रहे हैं. वीडियो में फुटबॉल को किक मारने वाले खिलाड़ी को CSK के रूप में दिखाया गया है. वो फुटबॉल को गोल की तरफ मारता है, RCB के रूप में खड़ा गोलकीपर किसी तरह बॉल रोकने में सफल रहता है. वीडियो कैप्शन में लिखा,
“RCB ने मैच ग्रैब कर लिया.”
RCB के क्वालिफिकेशन पर एक और मीम मूवी के सीन से बनाया गया. सीन में एक्टर ब्रह्मानंदम को CSK बताया गया है. वो कहीं चुपके से घुसने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन एक्टर नागार्जुन, जिन्हें RCB बताया जा रहा है, वो ब्रह्मानंदम को पकड़ ले जाते हैं. कहने का मतलब ये है कि RCB ने CSK को प्लेऑफ में जाने से रोक लिया.
प्लेऑफ में RCB के पहुंचने के सिर्फ एक फीसदी चांस थे. इस पर एक अकाउंट से WWE के अंडरटेकर की अचानक उठने वाली फोटो दिखाई गई. कहा गया कि इस तरह RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. कैप्शन में लिखा गया,
“RCB अंडरटेकर की तरह है. क्या कमबैक किया है. एक परसेंट चांस को 100 परसेंट में बदल दिया.”
RCB प्लेऑफ में तो पहुंच गई, लेकिन अभी भी कई लोग खुश नहीं हैं. प्रिंस नाम के एक यूजर ने धरती की तीन फोटो पोस्ट कीं. एक में बीजेपी की जीत, एक में कांग्रेस की जीत की बात की. दोनों में धरती एकदम नॉर्मल दिख रही है. लेकिन जिसमें RCB के जीतने की बात की उसमें धरती फटते हुए दिखाई गई. प्रिंस ने फोटो कैप्शन में लिखा,
“RCB जीतनी नहीं चाहिए बस.”
RCB की बात हो और सोशल मीडिया पर IPL ट्रॉफीज़ की बात ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. एक सज्जन ने एक खाली अलमारी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 2008 से 2024 के बीच RCB की ट्रॉफीज़. फोटो कैप्शन में लिखा,
“2008 से 2024 के बीच RCB के ट्रॉफी कैबिनेट का टाइमलैप्स.”
RCB के यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और अल्जारी जोसेफ की फोटो पोस्ट करते हुए एक शख्स ने दिखाया कि इन तीनों ने 2022 गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. 2023 में टीम फाइनल में पहुंची थी. अब तीनों RCB में हैं, और एक बार फिर से टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. फोटो के नीचे एक डांस वीडियो भी लगाया गया.
ट्विटर पर एक यूजर ने RCB के क्वालीफिकेशन पर लिखा,
“कुछ दिन पहले RCB नंबर 10 पर थी और अब टीम क्वालीफाई कर गई है. मैथ्स में ज्ञानी…असंभव असंभव.”
एक मीम में विराट कोहली को मिशन इंपॉसिबल: बेंगलुरु एडिशन के पोस्टर में फीचर कर दिया गया.
अभय नाम के एक सज्जन ने कॉमेंट्री कर रहे पंचायत के प्रह्लाद पांडे के डायलॉग पर मीम बना दिया. उन्होंने लिखा,
“देख रहा है बिनोद अब मैथमेटिक्स बोल रहा है.”
ये सब तो हुई मीमबाजी. 22 मई को RCB की टीम Rajasthan Royals (RR) के साथ एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी. टीम का प्लेऑफ में रिकॉर्ड कैसा है, ये जानने के लिए हमारी कंपाइल की गई ये स्टोरी पढ़िये.
वीडियो: प्लेऑफ के ये आंकड़े देख RCB के फैन्स पहले ही माथा पीटने लगेंगे…!