रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का IPL जीतने का सपना एक बार और टूट गया. IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने RCB को चार विकेट से हरा दिया. वो भी एक ओवर बाकी रहते. लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली RCB की टीम इस मैच में अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाई. IPL 2024 से बाहर होने के बाद RCB पर लगातार मीम्स बन रहे हैं.
दरअसल, RCB की टीम एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. इस सीजन में भी RCB ने पहले हाफ में खराब प्रदर्शन किया था. लेकिन सेंकेंड हाफ में टीम ने शानदार वापसी की थी. अपने आखिरी मैच में CSK को हराकर RCB ने ना सिर्फ उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी हासिल किया था. इस मैच के बाद कुछ फैन्स RCB की तुलना कमबैक करने के लिए मशहूर फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड से भी करने लगे थे.
RCB की हार पर बने ये मीम्स फैन्स बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे, CSK वाला तो...
Rajasthan Royals से हार के बाद Royal Challengers Bengaluru की टीम IPL 2024 से बाहर हो गई. जिसके बाद मीम्स की बाढ़ आ गई.
.webp?width=360)
टीम के फॉर्म को देखकर लगा था कि RCB फैन्स का सपना इस साल जरूर पूरा होगा. लेकिन RR ने 22 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उनके सपने को तोड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
एक यूजर ने RCB फैन्स के पहले खुश और फिर दुखी होने पर मीम शेयर कर लिखा,
“RCB फैन्स तीन दिन पहले और अब...”
ये भी पढ़ें: कोई तो बीमारी... RCB को हराकर ड्रेसिंग रूम पर क्या बता गए संजू सैमसन?
एक और यूजर ने एक वीडियो शेयर कर लिखा,
“CSK और MI, RCB को प्लेऑफ़ खेलते हुए देख रहे हैं…”
एक और यूजर ने फोटो शेयर किया और लिखा,
“RCB को सपोर्ट करना ठीक ऐसा ही है.”
एक और यूजर ने RCB फैन्स को मेंशन कर फोटो शेयर किया. जिसमें लिखा था,
“तुम जैसे लोग पहले सपने दिखाते हैं, फिर कहते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता.”
एक और यूजर ने CSK फैन्स की तस्वीर शेयर कर लिखा,
मैच में क्या हुआ?“ये लोग RCB को IPL 2024 से बाहर होते लाइव देखने आए थे.”
मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 22 गेंद पर 34 रन, विराट कोहली ने 24 गेंद पर 33 और महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. 173 रन के टारगेट को राजस्थान ने 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर चेज कर लिया. यशस्वी जयसवाल ने 30 गेंद पर 45, रियान पराग ने 26 गेंद पर 36 और शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंद पर 26 रन बनाए. आखिरी में पॉवेल ने 8 गेंद पर 16 रन कूट टीम को जीत दिला दी. राजस्थान अब फाइनल में पहुंचने के लिए 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी.
वीडियो: मुझे पता है...किस बात पर विराट कोहली ने फिर से गावस्कर को सुना दिया?