The Lallantop

अश्विन का एक ओवर, और RCB का मैच खत्म!

IPL के एलिमिनेटर में रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओर में RCB को बैक टू बैक दो बड़े झटके दे दिए. उन्होंने पहले तो कैमरन ग्रीन और फिर अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लिया. मैक्सवेल तो खाता भी नहीं खोल पाए.

post-main-image
अश्विन ने RCB के दो दिग्गजों को लगातार गेंदों पर निपटा दिया (PTI)

IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच. RCB के सामने RR. लगाातर जीत दर्ज कर रही RCB ठीकठाक हालत में थी. लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने एक ही ओवर में पूरा गेम पलट दिया. इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी.

उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ. पहले तीन ओवर्स तक सबकुछ ठीक चल रहा था. फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली ने मिलकर पहले चार ओवर में 34 रन जोड़ लिए थे. लेकिन पांचवें ओवर में रोवमन पॉवेल ने एक कमाल का कैच पकड़ लिया. बोल्ट की गेंद को डु प्लेसी ने डीप मिड विकेट की ओर खेला था. जहां खड़े पॉवेल ने इसे बेहतरीन जज करते हुए आगे की ओर डाइव मार दी. और कमाल का कैच पकड़ डु प्लेसी की पारी का अंत किया. डु प्लेसी 14 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

पावरप्ले खत्म हुआ तो RCB ने एक विकेट खोकर 50 रन बनाए थे. और पावरप्ले खत्म होते ही राजस्थान ने स्पिनर्स को काम पर लगा दिया. और युज़वेंद्र चहल अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली का विकेट ले गए. ओवर की दूसरी गेंद. कोहली ने स्लॉग स्वीप खेला और गेंद सीधे डीप मिडविकेट पर खड़े फ़ील्ड के हाथों में चली गई. चहल की ये गेंद ऑफ़ स्टंप के आसपास पड़कर कोहली से दूर जा रही थी. और अगेंस्ट द स्पिन खेलने के चक्कर में वह लपके गए. कोहली ने 24 गेंदों पर 33 बनाए.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की KKR फाइनल में पहुंची, फिर वो माफी क्यों मांगने लगे?

इस विकेट के बाद राजस्थान के स्पिनर्स ने RCB के बल्लेबाजों को बांध दिया. 12 ओवर्स खत्म हुए तो ये लोग दो विकेट खोकर 95 रन ही बना पाए. फिर आया 13वां ओवर. अश्विन अपना चौथा ओवर लेकर आए. ओवर की तीसरी गेंद. अश्विन ने कैरम बॉल डाली. ग्रीन शॉट खेलने गए लेकिन ये गेंद बल्ले पर आई नहीं. कवर्स से भागते हुए पॉवेल ने इस गेंद को अपने सर के ऊपर पकड़ लिया. ग्रीन 21 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए.

अब आए ग्लेन मैक्सवेल. इस सीजन इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. और ये एलिमिनेटर में भी नहीं बदला. अश्विन ने ऑफ़ स्टंप के बाहर ऑफ़ब्रेक डाली. मैक्सवेल ने आदत के मुताबिक अक्रॉस द लाइन शॉट खेला और गेंद हवा में बहुत ऊपर उठ गई. पाटीदार का कैच गिरा चुके ध्रुव जुरेल से इस बार कोई गलती नहीं हुई. उन्होंने आसानी से इसे पकड़, मैक्सवेल को वापस लौटा दिया. मैक्सी गोल्डन डक पर आउट हुए. यह IPL में मैक्सवेल का 19वां डक था. अब उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डक हो गए हैं. मैक्सवेल ने अपने ही साथी, दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा.

वीडियो: RCB को ध्वस्त कर जसप्रीत बुमराह बोले, 'ग्यारह साल से ये काम कर रहा हूं'