IPL 2024 दुनिया का सबसे बड़ा फ़्रैंचाइज़ टूर्नामेंट. यहां हर मैच में भयंकर प्रेशर होता है. ऐसे में आप पूरे सीजन ना खेलें. और सीधे प्ले ऑफ़ जैसे बड़े मैच में उतार दिए जाएं. तो कैसा लगेगा? निश्चित तौर पर बड़ा प्रेशर फ़ील होगा. लेकिन प्रेशर की खास बात यही है कि ये तभी फ़ील होता है, जब आप चाहते हैं.
मां बीमार हैं लेकिन... KKR के इस हीरो ने बताया वह मां को बीमार छोड़, खेलने क्यों आए!
IPL 2024 का पहला फ़ाइनलिस्ट मिल गया है. शाहरुख खान की टीम KKR ने SRH को हराकर फ़ाइनल में एंट्री कर ली है. इस जीत के हीरोज़ में से एक रहे रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बाद में बताया कि वह अपनी बीमार मां को छोड़कर यहां खेलने आए थे.

और दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो प्रेशर फ़ील करना ही नहीं चाहते. ऐसे ही लोगों में एक नाम है अफ़ग़ानिस्तान के विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ का. गुरबाज़ 21 मई, मंगलवार को IPL2024 में पहली बार बैटिंग करने उतरे. वो भी चेज़ करते हुए.
लेकिन उन्होंने कोई लोड लिया ही नहीं. और अपनी 14 गेंदों की पारी में दो छक्के जड़े. भुवनेश्वर की गेंद पर आया छक्का तो कमाल ही था. बात तीसरे ओवर की तीसरी गेंद की है. भुवी ने फ़ुल लेंथ पर नकल बॉल डाली. गेंद पड़कर अंदर की ओर आ रही थी, लेकिन गुरबाज़ को इससे क्यों ही फ़र्क़ पड़ना था. वो आगे की ओर झपटे और इस गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: स्टार्क डंडे उखाड़ अपने ही साथी की बहुत बड़ी कमी बता गए!
गुरबाज़ ने 14 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली. ये पारी स्कोरबोर्ड पर शायद छोटी दिखे, लेकिन चेज़ में इसका इम्पैक्ट बड़ा था. और मैच के बाद ये पारी और बड़ी हो गई. जब गुरबाज़ ने बताया कि वह अपनी बीमार मां को छोड़कर यहां खेलने आए हैं. KKR के मुताबिक, मैच के बाद वह बोले,
'मेरी मां अभी तक अस्पताल में हैं, मैं हर रोज उनसे बात करता हूं. लेकिन मुझे पता था कि फ़िल सॉल्ट के जाने के बाद मेरी KKR फ़ैमिली को मेरी जरूरत होगी. इसलिए मैं अफ़ग़ानिस्तान से वापस आ गया, और मैं यहां आकर खुश हूं. मेरी मां भी मेरे लिए खुश हैं.'
बात मैच की करें तो IPL 2024 का पहला क्वॉलिफ़ायर कोलकाता ने आठ विकेट से जीत लिया. अब वह फ़ाइनल में पहुंच गए हैं. अहमदाबाद में हुए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उनका ये फैसला ग़लत साबित हुआ. मिचल स्टार्क की अगुवाई में KKR के बोलर्स ने SRH के टॉप ऑर्डर को पावरप्ले में ही खत्म कर दिया. राहुल त्रिपाठी ने पचासा जड़ इन्हें किसी तरह 159 तक पहुंचाया.
और फिर चेज़ करते हुए गुरबाज़ ने सुनील नरेन के साथ मिलकर पावरप्ले में ही मैच की टोन सेट कर दी. इनके बाद श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने बहुत आसानी के साथ मैच खत्म कर दिया. श्रेयस 24 गेंदों पर 58 और वेंकटेश 28 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. KKR ने 13.4 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया.
वीडियो: Rohit Sharma Star Sports मामले में चैनल का बयान आया, Privacy Breach पर क्या कहा?