IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को सीजन की चौथी जीत मिली. 4 मई को खेले गए मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. बावजूद इसके टीम के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की जमकर आलोचना हो रही है. पूरे सीजन में उनके फॉर्म की वजह से. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने भी मैक्सवेल को आड़े हाथ लिया. जिसके बाद फैन्स उनके पीछे पड़ गए.
दरअसल, पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा. वो महज 4 रन बनाकर जोशुआ लिटिल की गेंद पर आउट हो गए. जिसके बाद पार्थिव पटेल ने मैक्सवेल को 'ओवररेटेड' प्लेयर बता दिया. पार्थिव ने X पोस्ट कर लिखा,
मैक्सवेल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बोला हमला, तो फैन्स बोले- 'उनकी एक पारी आपके पूरे करियर... '
IPL 2024 में Glenn Maxwell की फॉर्म को लेकर जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व क्रिकेटर Parthiv Patel ने भी Glenn Maxwell को आड़े हाथ लिया. फिर फैन्स पीछे पड़ गए.
.webp?width=360)
“मैक्सवेल IPL इतिहास के सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी हैं.”
इस पोस्ट के बाद कई फैन्स पूर्व इंडियन विकेटकीपर के पीछे पड़ गए. सत्यप्रकाश नाम के यूजर ने लिखा,
“पार्थिव पटेल, आपको क्या हो गया है? आप एक पूर्व क्रिकेटर की तरह नहीं, बल्कि फैन की तरह रिएक्ट कर रहे हैं.”
सोहेल नाम के एक यूजर ने लिखा,
"वो आपसे बेहतर खिलाड़ी हैं.”
अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा,
“मैंने पांच बार क्रॉस चेक किया, कहीं ये पैरोडी अकाउंट तो नहीं है.”
ये भी पढ़ें: नाम बड़े और दर्शन छोटे..."- RCB की खराब परफॉर्मेंस के बाद इस स्टार की लगी क्लास
वहीं एक यूजर ने मैक्सवेल की वर्ल्ड कप 2023 में 201 रन वाली पारी का फोटो शेयर कर लिखा,
“मैक्सवेल की ये पारी पार्थिव के पूरे करियर से बड़ी है.”
इसके अलावा पार्थिव के उस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में बॉडी शेमिंग से लेकर कई ऐसी बातें लिखी गई, जिसके बारे में हम आपको नहीं बता सकते. फैन्स का गुस्सा देख पार्थिव ने उस पोस्ट को लेकर सफाई दी. उन्होंने एक और पोस्ट कर लिखा,
“मेरे कहने का मतलब ये था कि वो अपनी इंटरेशनल क्रिकेट वाली छाप IPL में नहीं छोड़ पाए हैं. अलग-अलग फ्रैंचाइज में उनको जितने मौके मिले हैं, उसको देखते हुए, उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है.”
पार्थिव पटेल ने इसके साथ ही एक पोल भी अपने अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने पूछा कि मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के महान प्लेयर हैं या IPL के. जिसमें अधिकतर लोगों ने मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया का महान खिलाड़ी बताया. मैक्सवेल के फॉर्म की बात करें तो इस सीजन उन्होंने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.14 के औसत से महज 36 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि बचे हुए मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
वीडियो: रिंकू सिंह पर बोले ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, 'टीम की जरूरत के चलते बाहर किया गया'