महेंद्र सिंह धोनी की CSK एक्शन में लौट आई है. IPL2024 के पहले मैच में टीम ने विराट कोहली की RCB का सामना किया. RCB के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. और फिर पहले चार ओवर्स में अपने इस फैसले को सही भी साबित किया. उन्होंने अकेले दम पर स्कोरबोर्ड को भगाकर रखा.
18 मार्च को स्ट्रेचर पर मैदान से गया, 22 को सिर्फ़ 10 गेंदों में RCB को ढहा दिया!
CSKvsRCB के साथ IPL2024 की शुरुआत हो चुकी है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने RCB को छह विकेट से मात दी. बांग्लादेशी पेसर मुस्तफ़िजुर रहमान ने सिर्फ़ 10 गेंदों में इस मैच को CSK की तरफ मोड़ दिया.

चार ओवर्स में बिना नुकसान के RCB ने 37 रन बना लिए थे. और तभी पहले बोलिंग चेंज के रूप में गेंद मिली मुस्तफिज़ुर रहमान को. फिज़ की पहली गेंद डॉट रही. दूसरी पर डु प्लेसी ने एक्स्ट्रा कवर की ओर बेहतरीन चौका मारा. अगली गेंद. कटर थी. लेंथ बॉल. ऑफ़ स्टंप के बाहर. डु प्लेसी सही से टाइम नहीं कर पाए. गेंद सीधे डीप पॉइंट पर लगे रचिन रविंद्र की ओर चली गई. रविंद्र ने बेहतरीन कैच पकड़, डु प्लेसी की पारी का अंत किया. यह फ़िज का चेन्नई के लिए पहला विकेट था. लेकिन वह यहीं नहीं रुके.
अगली गेंद, पिछली से नौ किलोमीटर तेज. रजत पाटीदार पूरी तरह से चूक गए. ओवर की पांचवीं गेंद फिर से डॉट. ओवर की आखिरी गेंद. गुड लेंथ पर. वॉबल सीम. एंगल के साथ जाती हुई. पाटीदार गेंद पर देरी से आए. गेंद ने बल्ले का एज़ लिया और विकेट के पीछे धोनी ने आसान कैच पकड़ा. फ़िज ने पहले ही ओवर में दो रन देकर RCB की बैटिंग को डिरेल कर दिया.
यह भी पढ़ें: माही ने मैदान पर लौटते ही किया कमाल, पारी के अंत में तो मजा ही आ गया!
उनकी बोलिंग का असर ऐसा कि पहले दो ओवर्स में खूब पिटे दीपक चाहर ने अगले ओवर में वापस आते ही ग्लेन मैक्सवेल को बिना खाता खोले निपटा दिया. इस ओवर के बाद फ़िज को वापस गेंद मिली 12वें ओवर में. दूसरी गेंद. नज़रें जमा चुके विराट कोहली ने इस स्लोअर गेंद को पुल करने की कोशिश की. लेकिन शॉट पूरा बैठा नहीं. अजिंक्य रहाणे ने डीप मिडविकेट पर बेहतरीन स्लाइडिंग कैच लिया. और स्लाइड करते हुए ही गेंद को रचिन रविंद्र की ओर उछाल दिया. रविंद्र ने एक कैच पूरा कर, कोहली को वापस भेजा.
इसी ओवर की चौथी गेंद. दूसरे जमे बैटर कैमरन ग्रीन सामने. फिर से कटर. लेग स्टंप के बाहर की लाइन की शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद. ग्रीन ने रूम बनाकर मारना चाहा, लेकिन गेंद घूमी और विकेट उड़ा गई. फ़िज ने अपनी दस गेंदों पर ही RCB के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह खत्म कर दिया. फ़िज की ये बोलिंग एक और वजह से बहुत खास हो जाती. 18 मार्च को ही उनका बुरा हाल था. हाल इतना खराब कि फ़िज को स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया था.
बात बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले की है. इस सीरीज़ में मुस्तफिज़ुर अपना पहला ही मैच खेल रहे थे. मैच में मुस्तफिज़ुर ने नौ ओवर डाले और कुल 39 रन दिए. 10वें ओवर से पहले, उनकी बोलिंग ऑर्म में थोड़ी परेशानी हुई, उन्होंने अपने पेट को भी पकड़ा और जमीन पर ही बैठ गए. मुस्तफिज़ुर की हालत ऐसी थी कि वो चल भी नहीं पा रहे थे. कॉमेंटेटर्स के मुताबिक मैदान में बहुत गर्मी थी. इसी के चलते उनका ये हाल हुआ. IPL2024 के पहले मैच पर लौटें तो CSK ने इस मैच को छह विकेट से जीता.
वीडियो: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, रुतुराज बने CSK के नये कप्तान