IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का खाता खुल गया. 25 मार्च को खेले गए मैच में RCB ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की. टीम के लिए बैटिंग में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कमाल किया. वहीं यश दयाल (Yash Dayal) ने किफायती गेंदबाजी के जरिए पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर मुरली कार्तिक (Murali Karthik) ने विवादित बयान दे दिया.
दरअसल RCB के पेसर यश दयाल ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 23 रन खर्च किए. जबकि एक विकेट भी उनके नाम रहा. मैच के दौरान इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहने वाले मुरली कार्तिक ने कहा,
यश दयाल को लेकर मुरली कार्तिक ने दिया बेतुका बयान, फैन्स ने कसकर लताड़ दिया!
Yash Dayal की शानदार गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर Murali Karthik ने विवादित बयान दिया. जिसको लेकर फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
“किसी का कचरा, किसी का खजाना है.”
दरअसल, यश दयाल पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रहे थे. पिछले सीजन एक मुकाबले के दौरान रिंकू सिंह ने उनके ओवर की आखिरी पांच गेंद पर पांच छक्के मार कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत दिला दी थी. इसके बाद से यश दयाल टीम से अंदर बाहर होते रहे थे. IPL 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था. और कार्तिक के बयान को इसी से जोड़ा जा रहा है. उनके इस बयान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया के जरिए करारा जवाब दिया. फ्रेंचाइजी ने दयाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“वह खजाना हैं..”
वहीं, फैन्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
“जब जिंदगी आपको कार्तिक बनने का मौका दे तो मुरली कार्तिक की तरह नहीं, बल्कि दिनेश कार्तिक की तरह बनें.”
प्रज्वल नाम के यूजर ने लिखा,
“मुरली कार्तिक ने यश दयाल के लिए जो कुछ भी कहा, वो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. आप किसी को कैसे कचरा कह सकते हैं.”
एक और यूजर ने कार्तिक को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करते हुए कहा,
"मुरली कार्तिक स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और उन्होंने यश दयाल के लिए "कचरा" शब्द का इस्तेमाल किया था. कृपया उनके खिलाफ कार्रवाई करें. उन्हें या तो कमेंट्री पैनल से हटा दें या उनसे माफी मांगने को कहें."
रुद्र नाम के यूजर ने लिखा,
“पूरे देश के सामने कोई इस तरह की बात कैसे कह सकता है.”
एक और यूजर ने लिखा,
“मैं उम्मीद करता हूं कि स्टार स्पोर्ट्स अपने कमेंट्री पैनल से मुरली कार्तिक को बर्खास्त कर दे. उन्हें वैसे भी कॉमेंट्री के बारे में कुछ अता पता नहीं है. RCB फैन्स को भारी आक्रोश जाहिर करना चाहिए.”
बताते चलें कि IPL 2024 के ऑक्शन में RCB ने यश दयाल को 5 करोड़ में रुपये में अपने साथ जोड़ा था. अब देखना होगा कि इस सीजन उनका कैसा प्रदर्शन रहता है.
वीडियो: संजू सैमसन की बैटिंग देख फ़ैन्स ने BCCI को क्यों सुना दिया?