The Lallantop

धोनी को ड्रामा... MS की रिटायरमेंट पर क्या बोल गए CSK के बैटिंग कोच!

MS Dhoni Retirement पर खूब सवाल होते हैं. लोग कई सीजन से गेस कर रहे हैं कि आखिर माही कब रिटायर होंगे. CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी ने अब इस पर जवाब दिया है.

post-main-image
धोनी IPL 2024 के कुछ ही मैचेज़ में फ़ेल रहे हैं (PTI)

महेंद्र सिंह धोनी IPL से कब रिटायर होंगे. ये सवाल बीते कुछ सीजंस से लगातार उठ रहा है. IPL2024 आते-आते धोनी का प्ले टाइम और कम हो गया है. इस सीज़न CSK वाले धोनी को कुछ ही गेंदें खेलने के लिए उतार रहे हैं. यानी वह टीम के विकेटकीपर और अंत में आने वाले हिटर फ़िनिशर बनकर रह गए हैं. CSK के बैटिंग कोच, माइकल हसी ने धोनी के भविष्य पर मजेदार बातें की हैं.

ESPN के शो अराउंड द विकेट पर हसी ने बताया कि धोनी अब इतनी कम बैटिंग क्यों कर रहे हैं. बता दें कि बीते दो सीजन से धोनी का रोल फ़िक्स हो रखा है. वह अंत की कुछ ही गेंदों के लिए बैटिंग पर आते हैं. और उनकी कोशिश होती है कि इन गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जा सकें. इस बारे में हसी ने कहा,

'मुझे पता है कि फ़ैन्स शायद उन्हें थोड़ा पहले बैटिंग करते देखना चाहते हैं. लेकिन घुटने की चोट के चलते हमें उन्हें थोड़ा मैनेज करना होगा. और इसीलिए वह अंत में बैटिंग करने आते हैं. लेकिन बैटिंग पर आने के साथ ही गेंद को इतनी सफाई से हिट करने के मामले में धोनी से बेहतर कोई है भी नहीं. वह कमाल के रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ, वजह बनेंगे BCCI के दुलारे हार्दिक पंड्या!

धोनी इस सीजन कम गेंदों में लगातार ज्यादा रन बना रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए हसी ने बताया कि धोनी टीम के कैंप में बहुत जल्दी आ जाते हैं. और बहुत सारी गेंदों का सामना करते हैं. हसी बोले,

'वह अभी भी बहुत अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वह अच्छी तैयारी करते हैं. वह बहुत जल्दी कैंप में आ जाते हैं और बहुत सी गेंदों का सामना करते हैं. वह पूरे सीजन अच्छे टच में रहे हैं. मुझे लगता है कि हम लोगों को बस उनके शरीर को मैनेज करना है. बीते सीजन उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. इसलिए वह तमाम सारी चीजें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मैनेज कर रहे हैं.'

हसी ने धोनी के भविष्य पर भी चर्चा की. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि धोनी को ड्रामा पसंद है, इसलिए वह कुछ साफ नहीं कह सकते. हसी ने कहा,

'इस स्टेज पर मेरा और आपका गेस बराबर ही है. वह अपने पत्ते बहुत छिपाकर रखते हैं. हमें उम्मीद है कि वह अभी टीम के साथ बने रहेंगे. व्यक्तिगत तौर कहूं तो मैं उम्मीद करता हूं कि वह और कुछ सालों तक खेलते रहेंगे. लेकिन हमें इंतजार करना होगा. सिर्फ़ वही हैं जो ये फैसला लेंगे. और उन्हें थोड़ा ड्रामा बिल्ड करना ठीक लगता है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई फैसला इतनी जल्दी आएगा.'

बता दें कि धोनी ने IPL2024 की शुरुआत से ठीक पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी थी. उन्होंने अपनी जगह रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी थी. रुतुराज की कप्तानी में टीम 13 मैच में सात जीत के साथ नंबर तीन पर है.

वीडियो: शुभमन गिल ने हार्दिक पंड्या पर ये बोल दिया