Mayank Yadav के फ़ैन्स के लिए बुरी ख़बर है. उनकी फ़्रैंचाइज़ ने कंफ़र्म कर दिया है कि मयंक अब IPL के बचे हुए लीग मैच नहीं खेलेंगे. लखनऊ सुपर जाएंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर के मुताबिक मयंक को लोवर एबडॉमिनल टियर है. 21 साल के मयंक ने IPL 2024 में बेहतरीन डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वह चोट के चलते साइड लाइन हैं.
स्पीडस्टार मयंक यादव फ़ैन्स के लिए LSG ने बहुत बुरी ख़बर भेजी है!
Mayank Yadav Injury बड़ी हो गई है. LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने क्लियर कर दिया है कि मयंक अब इस सीजन के बचे हुए लीग मैचेज़ में नहीं खेल पाएंगे. प्ले ऑफ़ में भी उनका खेलना पक्का नहीं है.

KKR के खिलाफ़ होने वाले मैच से पहले मयंक की फ़िटनेस पर लैंगर बोले,
'हम दुआ करेंगे कि वह खेल पाएंगे. उम्मीद है कि प्ले ऑफ़ में. लेकिन मुझे सच्चाई भी पता है. उनके लिए टूर्नामेंट के अंत में भी खेलना मुश्किल होगा.'
मयंक ने अभी तक कुल चार IPL मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम सात विकेट्स हैं. लेकिन असली माहौल उनकी स्पीड ने बनाया. मयंक लगातार 155KMPH+ की स्पीड से बोलिंग कर रहे हैं. हालांकि, इस स्पीड से नुकसान भी हुआ है. वह वापसी के बाद अपने पहले मैच में कोटा भी पूरा नहीं कर पाए. मयंक को सबसे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ दिक्कत हुई. बगल में खिंचाव के चलते वह सिर्फ़ एक ओवर फेंककर बाहर चले गए.
यह भी पढ़ें: मुंबई वालों, हार्दिक और सपोर्ट स्टाफ पर कड़ा एक्शन लो!
इसके बाद वह चार हफ़्ते तक रिहैब में रहे. और फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ वापसी की. हालांकि इस बार भी वह पूरे ओवर्स नहीं फेंक पाए. मयंक 3.1 ओवर्स बोलिंग कर वापस लौट गए. मयंक की ये हालत देख लैंगर के साथ खेले ब्रेट ली ने लखनऊ को सुना दिया था. ली बोले थे,
'बगल में खिंचाव, या वो इसे जो कुछ भी बुला रहे हैं. नॉर्मली यह सही होने में चार से छह हफ़्ते लगा देता है. हमें नहीं पता कि यह खिंचाव कितना ज्यादा है. लेकिन कोई भी व्यक्ति जो 150KMPH की स्पीड से बोलिंग करने के लिए अपने शरीर की लिमिट्स को पुश कर रहा है, उसका ये मैनेजमेंट ठीक नहीं है. वापसी के बाद पहले ही गेम में वह चोटिल हो गए, यह सीधे तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की लीडरशिप और मेडिकल स्टाफ की जिम्मेदारी है.
जो इकलौता व्यक्ति इस पूरे मामले में कीमत चुकाएगा, वो युवा मयंक होंगे. जो कमाल के रहे हैं. IPL में उनका योगदान देखने में सबको बहुत अच्छा लगा है. आप दुआ करते हैं कि उन्हें सही सलाह मिले, जिससे उन्हें ये सब ना झेलना पड़े. अब, इसका सीधा अर्थ होगा कि वह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.'
4 मई, शनिवार को मयंक की फ़िटनेस पर लैंगर बोले,
'उनका स्कैन हुआ था. पिछली चोट की जगह पर ही उन्हें फिर से दिक्कत हुई है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने देखा था कि वापसी के बाद उन्होंने क्या प्रभाव डाला था.'
लैंगर ने ये भी कहा कि चोटों के सिलसिले में उनकी बात जसप्रीत बुमराह से भी हुई थी. और पेस बोलर्स को ये दिक्कत होती ही है. लैंगर ने ये भी कहा कि मयंक का रिहैब बढ़िया हुआ था. लखनऊ वाले संडे, 5 मई को अपने घर में कोलकाता को होस्ट करेंगे.
वीडियो: रिंकू सिंह पर बोले ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, 'टीम की जरूरत के चलते बाहर किया गया'