केएल राहुल. हाल ही में घोषित हुई T20 World Cup की भारतीय टीम में इनका नाम नहीं था. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इनकी IPL फ़्रैंचाइज़ लखनऊ सुपरजाएंट्स भी इनसे पीछा छुड़ाने के मूड में है. दावा है कि टीम के बचे हुए दो मैचेज़ में भी राहुल को कप्तानी नहीं करने दी जाएगी. PTI के मुताबिक फ़्रैंचाइज़ केएल राहुल को रिटेन भी नहीं करना चाहती.
राहुल को पहले डांट पड़ी और अब लखनऊ वाले निकाल भी देंगे?
KL Rahul की कप्तानी जाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपरजाएंट्स वाले उनसे पीछा छुड़ाने की फ़िराक में हैं. वहीं कुछ अफवाहों का ये भी दावा है कि राहुल खुद ही कप्तानी छोड़ने वाले हैं.
राहुल इस फ़्रैंचाइज़ की शुरुआत से ही टीम के कप्तान हैं. लेकिन अब लग रहा है कि यह सफर तीन साल बात खत्म होने वाला है. अफवाहें ये भी हैं कि राहुल खुद ही कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. जिससे वह अपनी बैटिंग पर ज्यादा फोकस कर पाएं. अगर ऐसा हुआ तो टीम के वाइस-कैप्टन निकलस पूरन सीज़न के बचे हुए मैचेज़ में कप्तानी संभालेंगे. इस बारे में एक सोर्स ने कहा,
'दिल्ली के खिलाफ़ अगले मैच से पहले पांच दिन का गैप है. अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि अगर राहुल बचे हुए दो गेम्स में सिर्फ़ अपनी बैटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं, तो मैनेजमेंट को कोई समस्या नही होगी.'
राहुल पर ये सारा बवाल बुधवार, 9 मई को हुए हैदराबाद बनाम लखनऊ मैच के बाद शुरू हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में टीम के मालिक संजीव गोयनका राहुल पर बुरी तरह से चिल्लाते दिखे. इस वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया. वीडियो मैच के बाद का है. जहां गोयनका को स्पष्ट रूप से गुस्से में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: LSG के खिलाफ ट्रेविस-अभिषेक का 'तांडव', 58 गेंद, 167 रन, मैच खत्म!
हैदराबाद में हुए इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीता. पहले बैटिंग चुनी. लेकिन उनका ये फैसला बहुत गलत साबित हुआ. टीम ने 13 रन पर क्विंटन डि कॉक और 21 रन पर मार्कस स्टोइनिस के विकेट गंवा दिए. कप्तान केएल राहुल ने एक एंड संभाले रखा, लेकिन उनके टिके रहने से टीम का और नुकसान ही हो गया. राहुल दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. तब तक स्कोरबोर्ड पर सिर्फ़ 57 रन लगे थे.
राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. इसमें एक चौका और एक ही छक्का शामिल रहे. कृणाल पंड्या ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए. जबकि निकलस पूरन ने 26 गेंदों पर 48 और आयुष बडोनी ने 30 गेंद पर 55 रन बनाए. लखनऊ ने इस मैच में सिर्फ़ चार विकेट खोए. और बीस ओवर्स में उनका टोटल रहा 165 रन. जवाब में हैदराबाद ने 58 गेंदों पर ही मैच खत्म कर दिया. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 75 और ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन कूट डाले.
वीडियो: KL राहुल पर भड़के LSG के मालिक संजीव गोयनका, फैंस ने क्लास लगा दी