The Lallantop

अगर मुंबई जीतने लगी तो... हार्दिक के भविष्य पर पूर्व इंडियन क्रिकेटर का इंट्रेस्टिंग कॉमेंट

Hardik Pandya Mumbai Indians के नए कप्तान हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. लेकिन जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रही है. अब इस मसले पर पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीपति बालाजी ने कॉमेंट किया है.

post-main-image
गुजरात ने हार्दिक की जगह शुभमन को कप्तान बनाया है (पीटीआई फ़ाइल)

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. इस बात को तीन महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है. टीम हार्दिक की कप्तानी में IPL2024 का अपना पहला मैच भी खेल चुकी है. लेकिन अभी तक फ़ैन्स इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ़ हार्दिक की खूब हूटिंग हुई. ये वही मैदान है जहां की टीम के लिए खेलते हुए हार्दिक ने पहले ही सीजन में IPL जीता था. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.

हार्दिक को ना तो मुंबई की जनता पसंद कर रही है और ना ही गुजरात की. इस मसले पर बहुत सारी बातें कही और सुनी जा रही हैं. तमाम फ़ैन्स के साथ अब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बोलर लक्ष्मीपति बालाजी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. बालाजी का मानना है कि हार्दिक के लिए रोहित की जगह लेना आसान नहीं होगा. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बालाजी बोले,

'यह कुछ वक्त से चल रहा है, जाहिर तौर पर यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप नॉर्मली देखते हैं. बहुत सारी यारी-दोस्ती होती है, प्लेयर्स अलग-अलग फ़्रैंचाइज़ गए, यह ऐसा ही एक केस है. जब आप रोहित शर्मा जैसे व्यक्तित्व की जगह लेने आते हैं, जिसने पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए इतना कुछ अचीव किया है. तो एक प्रफ़ेशनल फ़ील्ड में रहने के चलते आपको स्वीकारना होगा कि एक पक्ष भावुक है.'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने T20 क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरा तो केवल नाम…

बालाजी आगे बोले,

'जाहिर तौर पर इसमें कुछ वक्त लगेगा, मामला शांत हो जाएगा. आपको अपने लोगों का भरोसा खुद जीतना होगा. हार्दिक के लिए एक प्लेयर और एक व्यक्ति के रूप में ड्रेसिंग रूम का भरोसा जीतना बहुत जरूरी है. भरोसा कमाना होता है और इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. मुझे यकीन है कि वह इतने प्रफ़ेशनल हैं कि इसे स्वीकार कर लेंगे. उनके पास एक युवा टीम है और जब वो जीतना शुरू करेंगे, भावनाएं अलग होंगी. अगर वो हारेंगे, तो समस्या होने वाली है. इसलिए धीरे-धीरे चीजें होंगी.'

बता दें कि मुंबई को सीजन के पहले मैच में हार मिली थी. गुजरात ने उनको छह रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर्स में 168 रन बनाए थे. टीम के लिए साइ सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. उन्हें यक़ीन था कि टीम चेज़ कर लेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

मुंबई वाले चेज़ करते वक्त चोक कर गए. टीम को छह ओवर्स में 48 रन की जरूरत थी. लेकिन ये लोग लक्ष्य से पीछे ही रह गए. टीम को अगला मुक़ाबला हैदराबाद के खिलाफ़ हैदराबाद में खेलना है.

वीडियो: धोनी ने कप्तानी छोड़ी, लेकिन अभी और दर्द देने वाले है!