The Lallantop

CSK को नीचा दिखाना बंद कर, टीम से बाहर हो जाइए धोनी जी!

MS Dhoni CSK के पूर्व कप्तान. पंजाब के खिलाफ़ धोनी नंबर नौ पर बैटिंग करने आए. और ये देख हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान बहुत नाराज़ हुए. इनका मानना है कि धोनी ऐसा करके अपनी टीम को नीचा दिखा रहे हैं.

post-main-image
पंजाब के खिलाफ़ धोनी को हर्षल पटेल ने बोल्ड मारा (PTI)

महेंद्र सिंह धोनी. CSK और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान. धोनी ने IPL2024 से ठीक पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी. धोनी कप्तानी छोड़ने के बाद से अलग ही रंग में दिख रहे हैं. उन्होंने दो सौ से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि इस रिकॉर्ड के बावजूद वह 5 मई, संडे को पंजाब के खिलाफ़ नंबर नौ पर बैटिंग करने आए. और इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान नाखुश हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन बोले,

'MS धोनी अगर नंबर नौ पर बैटिंग करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. इससे बेहतर होगा कि टीम उनकी जगह एक फ़ास्ट बोलर को चुन ले. वह फैसला लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बैटिंग के लिए ना आकर अपनी टीम को नीचा दिखाया है.

शार्दुल ठाकुर उनसे पहले बैटिंग पर आए. ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट्स नहीं लगा सकते. और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये ग़लती क्यों की. उनकी परमिशन के बिना कुछ नहीं होता. मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें नीचे बैटिंग कराने का फैसला किसी और ने लिया था.'

भज्जी आगे बोले,

'CSK को तेजी से रन जोड़ने की सख्त जरूरत थी और धोनी ने ये पिछले गेम में किया भी था. यह चौंकाने वाला था कि पंजाब के खिलाफ़ महत्वपूर्ण मैच में वह बैठे रह गए. भले ही आज CSK जीत जाए, मैं धोनी की आलोचना करूंगा. लोग कुछ भी कहें, मैं वही कहूंगा जो सही है.'

यह भी पढ़ें: सचिन तेंडुलकर के घर से आ रही थी आवाज, पड़ोसी ने जो किया वो देख लोग ट्रोल करने लग गए!

पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान की राय भी ऐसी ही थी. स्टार स्पोर्ट्स पर पठान ने कहा,

'MS धोनी का नंबर नौ पर बैटिंग करना CSK के काम नहीं आएगा. इससे टीम का भला नहीं होगा. मुझे पता है कि वह 42 साल के हैं, लेकिन वह अच्छी फ़ॉर्म में हैं. उन्हें ऊपर बैटिंग करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्हें चार या पांच ओवर तो बैटिंग करनी ही चाहिए. वह आखिरी ओवर या आखिरी के दो ओवर्स में बैटिंग करते हैं. और ये CSK के काम नहीं आने वाला.'

पठान आगे बोले,

'हो सकता है कि हम देखें कि CSK प्लेऑफ़ में पहुंच गई. अच्छी फ़ॉर्म में चल रहे एक सीनियर बंदे के रूप में उन्हें और पहले बैटिंग करनी चाहिए. वह लगातार वही चीज नहीं  दोहरा सकते, जो पहले भी कर चुके हैं. हां. उन्होंने मुंबई के खिलाफ़ प्रभाव छोड़ा था.

लेकिन यहां, जब टीम को जरूरत हो तो आप शार्दुल को खुद से पहले नहीं भेज सकते. आप धोनी को नंबर नौ पर बैटिंग करते नहीं देख सकते. समीर रिज़वी भी 15वें ओवर तक पैड करके बैठे थे. उन्हें कोई हल निकालना होगा. किसी को तो धोनी से कहना होगा- मान जाओ भाई- कम से कम चार ओवर तो बैटिंग करो.'

धोनी इस सीजन नौ पारियों में 55 की ऐवरेज़ और 224.48 की स्ट्राइक रेट से खेले हैं. इस सीज़न अभी तक धोनी सिर्फ़ दो बार आउट हुए हैं.

वीडियो: स्पीडस्टार मयंक यादव पर जो अपडेट आया है, फैन्स की चिंता को बहुत बढ़ा देगा!