The Lallantop

मेरे लोग दिल्ली के इस बोलर को... पंत से हार हार्दिक क्या बता गए?

Hardik Pandya Mumbai Indians के कप्तान. इनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ IPL 2024 का मैच हार गई. हार के बाद हार्दिक ने बताया कि उनके प्लेयर्स मैच की जरूरत के हिसाब से खेल नहीं पाए.

post-main-image
हार्दिक बीच के ओवर्स में अपनी टीम की बैटिंग से नाखुश थे (PTI)

मुंबई के लिए IPL2024 तक़रीबन खत्म हो चुका है. 27 अप्रैल, शनिवार को उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने दस रन से मात दी. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने बीस ओवर्स में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई वाले लक्ष्य से पीछे ही रह गए. मुंबई की टीम बहुत कोशिशें करने के बावजूद 247 रन ही बना पाई.

मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि अब गेम और नजदीकी होते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी टीम को क्यों भरोसा था कि ये लोग इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. हार्दिक बोले,

'गेम अब ज्यादा से ज्यादा नजदीकी होता जा रहा है. पहले कुछ ओवर्स का अंतर आता था, अब कुछ गेंदों का आ रहा है. जिस तरह के गेम्स हो रहे हैं और जैसे बोलर्स पर प्रेशर होता है. हमें लगा था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.'

हार्दिक इस मैच के दौरान अपने बल्लेबाजों के खेलने के तरीक़े से थोड़े नाखुश भी दिखे. उन्होंने कहा कि बीच के ओवर्स में टीम गड़बड़ कर गई. हार्दिक बोले,

'अगर किसी एक चीज की बात करनी हो, तो मैं कहूंगा कि बीच के ओवर्स में हमें और कोशिश करनी चाहिए थी. बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल पर थोड़े और हमले करने चाहिए थे. ये कुछ ऐसी चीजें हैं जो गेम अवेयरनेस के मामले में हम चूक गए.'

यह भी पढ़ें: मुंबई के बोलर खूब कुटे, बैटिंग आई तो पंत के साथ पतंग उड़ाने लगे रोहित!

दिल्ली के लिए खेलने वाले जेक फ़्रेजर मैक्गर्क ने इस मैच में सिर्फ़ 27 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. उनकी तारीफ़ में हार्दिक बोले,

'जिस तरह से मैक्गर्क ने बैटिंग की, वह कमाल का था. उन्होंने नपा-तुला रिस्क लिया. फ़ील्ड के हिसाब से बेहतरीन खेले. ये युवाओं की निडरता दिखाता है.'

मैक्गर्क को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने भी मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात की. उन्होंने कहा,

'बहुत नर्वस था. मैंने पूरे दिन बुमराह की बोलिंग के वीडियोज़ देखे थे. लेकिन गेम में तो सब पीछे छूट जाता है. आपको बस गेंदें देखनी होती हैं. दुनिया के सबसे बेहतरीन बोलर के खिलाफ़ खुद को टेस्ट करना अच्छा होता है. आपको उतार-चढ़ाव दोनों देखने होते हैं.'

मैक्गर्क ने IPL की तारीफ़ करते हुए आगे कहा,

'ऐसी पारियां मेरे आत्मविश्वास और मेरी टीम के लिए अच्छी हैं. बाहर से आपको कंपटिशन का लेवल नहीं पता चलता है. यह बाक़ी लीग्स से बहुत ज्यादा कंपटिटिव है. इसका हिस्सा होना कमाल का अनुभव है.'

इस जीत के बाद दिल्ली वाले नंबर पांच पर आ गए हैं. दस मैच में इन्होंने पांच जीते हैं और इतने ही हारे हैं. जबकि मुंबई नौ मैच में से छह हारकर नंबर नौ पर है.

वीडियो: क्रिकेट बना बेसबॉल, जॉनी बेयरस्टो बाकी टीम्स को 200 प्लस टार्गेट चेज़ का तरीका बता गए!