21 मई 2024. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2024 का पहला क्वॉलिफ़ायर खेला जा रहा था. SRH के सामने KKR की टीम थी. इस टूर्नामेंट में सारी टीम्स को SRH की बल्लेबाजी से डर सा लगा रहा. लेकिन यहां पर KKR के बोलर्स ने इन्हें एक भी मौका नहीं दिया. SRH की बैटिंग बुरी तरह से फ़्लॉप रही. और इनके इस हाल में सबसे बड़ा रोल रहा मिचल स्टार्क का.
KKR की एकतरफ़ा जीत, लेकिन असली चर्चा तो गंभीर और SRK बटोर ले गए!
Gautam Gambhir क्रिकेट के डगआउट में ज्यादातर वक्त अपनी भावनाएं नहीं जाहिर करते. लेकिन 21 मई 2024 को अलग माहौल था. SRH के खिलाफ़ IPL2024 के पहले क्वॉलिफ़ायर में गंभीर बहुत जोश में दिखे.

IPL इतिहास के सबसे महंगे बोलर. स्टार्क को खूब ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी क्वॉलिटी दिखा दी. स्टार्क ने ट्रेविस हेड समेत तीन विकेट्स पावरप्ले में ही ले डाले. बेचारे हेड खाता भी नहीं खोल पाए. बाद में इस टीम को राहुल त्रिपाठी ने किसी तरह संभाला. लेकिन इसके बावजूद SRH वाले 159 रन ही बना पाए. KKR के बोलर्स ने समय-समय पर उन्हें झटके दिए और तक़रीबन हर झटके पर शाहरुख, सुहाना और गौतम गंभीर के सेलिब्रेशन खूब वायरल हुए.
यह भी पढ़ें: रनआउट होकर रोए राहुल त्रिपाठी तो गुस्साए गावस्कर ने क्या बोल दिया!
इससे पहले, पूरे टूर्नामेंट ट्रोल हुए स्टार्क ने पहले ही नॉकआउट मैच में सामने वाली टीम को नॉकआउट कर दिया. उन्होंने हेड के बाद नितीश रेड्डी और शहबाज़ अहमद को भी निपटाया. पावरप्ले में ये टीम 39/3 हो गई थी. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला, लेकिन हेनरिख क्लासेन के अलावा कोई भी उन्हें सपोर्ट नहीं दे पाया. इन दोनों के बीच 62 रन की पार्टरनशिप हुई. लेकिन क्लासेन का विकेट गिरने के बाद फिर से SRH का पतन शुरू हो गया.
सबसे पहले त्रिपाठी रनआउट हुए. और फिर इम्पैक्ट प्लेयर सनवीर सिंह गोल्डेन डक पर लौट गए. अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार से भी कुछ खास नहीं हुआ. और इन सबके बीच कैमरा जब भी घूमा, शाहरुख सुहाना और अबराम जश्न मनाते दिखे. लेकिन सबसे ज्यादा मौज तो गंभीर को देखकर आई. आमतौर पर एकदम शांत रहने वाले गंभीर डगआउट में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ बहुत अग्रेसिव दिखे.
बात मैच की करें तो राहुल त्रिपाठी ने पचासा मारा. लेकिन ये ना तो मैच बचाने और ना ही SRH को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए काफ़ी था. कोलकाता ने बहुत आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया. टीम ने 13.4 ओवर्स में ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. उन्होंने ये मैच आठ विकेट से जीता. वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर 51 तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली. अब ये टीम सीधे फ़ाइनल में पहुंच गई है. जबकि SRH वालों को एलिमिनेटर में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा.
वीडियो: Rohit Sharma Star Sports मामले में चैनल का बयान आया, Privacy Breach पर क्या कहा?