The Lallantop

हार का कारण बताते हुए RCB के कप्तान ने बाक़ी टीम्स पर क्या बोल दिया?

RCB को RR से हार मिली. IPL 2024 के एलिमिनेटर में हारने के बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने साफ कहा कि इस मैच में ये लोग सही बैटिंग नहीं कर पाए. अगर बैटिंग अच्छी होती, तो शायद काम बन जाता.

post-main-image
डु प्लेसी ने अपनी टीम की कमी बता दी (PTI)

RCB IPL 2024 से बाहर हो गई है. एलिमिनेटर में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से मात दी. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग की. और पहले बैटिंग करते हुए वो लोग सही स्कोर तक नहीं पहुंच पाए. ऐसा उनके कप्तान फाफ डु प्लेसी को लगता है.

डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा,

‘ओस आने के बाद हमें लगा कि हमने कुछ रन कम बनाए. हम अच्छे स्कोर से 20 रन पीछे रह गए. लेकिन लड़कों को क्रेडिट देना होगा, उन्होंने बढ़िया फ़ाइट की. आप टीम से बस यही मांग सकते हैं. अगर आप पिच और हालात देखेंगे तो कहें कि 180 रन की पिच थी. क्योंकि यहां गेंद स्विंग भी हो रही थी और पिच धीमी भी थी.'

डु प्लेसी ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी टीम पर बहुत गर्व है. वह बोले,

‘लेकिन इस सीज़न हमें ये समझ आया कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, पार स्कोर अब काफी नहीं रहा है. साथ ही ओस के चलते भी मुश्किल है. टीम पर बहुत गर्व है. बहुत सारी टीम्स नौ में एक मैच जीतने के बाद हाथ खड़े कर देतीं. लेकिन ऐसी वापसी करना, लगातार छह मैच जीतना, इसमें बहुत कैरेक्टर लगता है. हम आज रात खास नहीं रहे. हमें बैट से 20 रन और बनाने थे.’

बता दें कि RCB टूर्नामेंट के पहले हाफ में लगातार मैच हारी थी. लेकिन इसके बाद, इन्होंने कमाल की वापसी की. RCB ने लगातार छह मैच जीतते हुए प्ले ऑफ़ में एंट्री की. आखिरी मैच में इन लोगों ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. इस मैच में RCB को ना सिर्फ़ जीतना था, बल्कि नेट रनरेट भी बढ़िया करना था. और उन्होंने ये काम किया भी.

लेकिन एलिमिनेटर में उनसे गड़बड़ हो गई. पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद RCB वाले किसी तरह 172 रन ही बना पाए. टीम के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार, दोनों को बढ़िया शुरुआत मिली. लेकिन ये लोग इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. पाटीदार 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कोहली ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए. महिपाल लोमरोर ने बाद में 17 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली.

जवाब में RR के लिए भी चीजें आसान नहीं रहीं. लेकिन उन्होंने 19 ओवर्स में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 45 रन बनाए. जबकि रियान पराग ने 26 गेंदों पर 36, शिमरॉन हेटमायर ने 14 गेंदों पर 26 रन जोड़े. रोवमन पॉवेल ने आठ गेंदों पर 16 रन बनाकर एक ओवर पहले ही मैच खत्म कर दिया. अब राजस्थान वाले दूसरे क्वॉलिफ़ायर में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे.

वीडियो: SRH को हराकर क्या बोल गए RCB कप्तान डु प्लेसी?