The Lallantop

इतनी जोर... मयंक यादव की तारीफ़ या बाक़ियों को डरा गए डु प्लेसी और केएल राहुल?

Mayank Yadav, आग उगले ही जा रहे हैं. पंजाब के बाद मयंक ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों को भी चकित कर दिया. और इस मैच के बाद दोनों कप्तानों ने जो कहा है, उसे सुन बाक़ी टीम्स भी डर जाएंगी.

post-main-image
मयंक की स्पीड से कप्तान केएल राहुल बहुत खुश हैं (PTI)

किसी भी बोलर के लिए सबसे बड़ी तारीफ़ वो होती है जो सामने वाली टीम से आए. और लखनऊ की टीम का एक बंदा अपने हर मैच में ये बड़ी तारीफ़ कमा रहा है. नाम- मयंक यादव. काम, इतनी तेज बोलिंग करना कि इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के प्लेयर्स बिथर जाएं.

पहले पंजाब और अब बेंगलुरु वाले मयंक की स्पीड के बारे में सुन चुके हैं. सुन इसलिए, क्योंकि दिखाई तो कुछ दे नहीं रहा. यक़ीन ना हो तो कैमरन ग्रीन के बोल्ड होने का वीडियो फिर से देख लीजिएगा. समझ आ जाएगा. बेंगलुरु के खिलाफ़ मयंक ने अपने चार ओवर्स में 15 रन देकर तीन विकेट निकाले. उनके इस प्रदर्शन के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी बोल पड़े,

‘किसी भी नए फ़ास्ट बोलर जैसे, एक ऐसा एक्शन जिसका आपने पहले सामना नहीं किया हो. और फिर उनके पास पेस भी है. उनकी पेस कमाल थी लेकिन ज्यादा इम्प्रेसिव तो लेंथ और डिसिप्लिन के साथ बोलिंग करने की उनकी क्षमता रही. यह पेस और एक्युरेसी का संगम है.’

यह भी पढ़ें: मयंक यादव की ऐसी तेज़ी, धरी रह गई RCB की बैटिंग हेवी!

ये तो हुई उन लोगों की बात, जिन्हें मयंक के आगे बोलिंग करनी पड़ती है. अब उनकी सुन लेते हैं जो मयंक की गेंदों पर विकेट के पीछे खड़े होते हैं. मयंक की फ़्रैंचाइज़ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बेंगलुरु के खिलाफ़ मिली जीत के बाद कहा,

‘हमने बातचीत यही की थी कि विकेट का इस्तेमाल किया जाए. यॉर्कर ना डाली जाए. शांत रहा जाए और प्रेशर में ना आया जाए. मयंक की एक गेंद मुझे बहुत तेज लगी लेकिन बीते कुछ गेम्स में उनकी बोलिंग देखकर बहुत खुश हूं. उन्होंने चोट के चलते दो साल इंतजार किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत भी की. उन्हें पता है कि 155 की स्पीड में बोलिंग करना आसान नहीं है. स्टंप्स के पीछे से उन्हें ऐसी बोलिंग करते देखना कमाल है.’

मयंक IPL2024 में अभी तक कुल दो मैच खेले हैं. और दोनों में ही उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वह अपने पहले दो IPL मैच में ऐसा करने वाले पहले और इकलौते प्लेयर हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ़ मयंक ने डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के रूप में अपना पहला विकेट लिया. और फिर प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को निपटाया. इस मैच में मयंक ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए थे. जबकि बेंगलुरु के खिलाफ़ इन्होंने रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन के विकेट लिए. IPL2024 में मयंक आठ ओवर्स में 41 रन देकर छह बड़े विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

वीडियो: मयंक यादव ने RCB के खिलाफ जो गेंद डाली देखी क्या?