BCCI का सर्कस. इंडिया का त्यौहार. IPL के तमाम नाम हैं. लोग इसे कुछ भी कहकर बुला लेते हैं. हालांकि, बुलाने से फ़र्क भी कहां पड़ता है. यहां होता तो यही है, जो BCCI चाहती है. और BCCI की यही चाह अब IPL में खेलने वाली टीम्स की आफत बन गई है.
BCCI का नियम बन गया है आफत, तमाम प्लेयर्स के बाद अब ऋषभ पंत ने भी जताई नाखुशी
IPL Impact Player की आलोचना लगातार बढ़ती जा रही है. अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग प्लेयर्स इसके खिलाफ़ बोल चुके हैं. 27 अप्रैल को अपने घर में मुंबई को हराने के बाद ऋषभ पंत ने भी इसके खिलाफ़ बात की.

बात इम्पैक्ट सब नियम की चल रही है. तमाम क्रिकेटर्स के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी इस पर कॉमेंट किया है. अपने घर में मुंबई को 10 रन से हराने के बाद पंत बोले,
'हम 250 बनाकर बहुत खुश थे. लेकिन इम्पैक्ट सब के चलते हर दिन मुश्किल होता जा रहा है.'
मुंबई की पारी के 18वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत ने एक इंट्रेस्टिंग चीज की. मुकेश कुमार के इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर टिम डेविड ने दो छक्के और एक चौका मार दिया था. ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने स्टंप से चिपककर कीपिंग करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: मेरे लोग दिल्ली के इस बोलर को... पंत से हार हार्दिक क्या बता गए?
पंत आगे आए और मुकेश ने ये गेंद सीधे विकेट्स पर मार दी. टिम डेविड के पैड्स बीच में आए, उन्हें LBW दे दिया गया. डेविड ने रिव्यू लेकर बचने की कोशिश की. लेकिन बच नहीं पाए. दरअसल डेविड पैरों का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे. पंत ने उन्हें ऐसा करने से रोका और रोकते ही विकेट भी मिल गया. मैच के बाद पंत से इस पर भी सवाल हुआ. जवाब में वह बोले,
'निश्चित तौर पर मैं ये कर सकता हूं लेकिन बोलर को भी आत्मविश्वास होना चाहिए. डेविड जैसा बैटर आज आगे निकल रहा था और उसके खिलाफ़ ये काम आया.'
22 साल के ऑस्ट्रेलियन जैक फ़्रेजर मैक्गर्क ने सिर्फ़ 27 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. प्लेऑफ़ का ज़िक्र करते हुए उनकी तारीफ़ में पंत बोले,
'वह पहले दिन से बेहतरीन रहे हैं और आप युवा प्लेयर्स से यही तो चाहते हैं. वह हर गेम के साथ बेहतर होते जा रहे हैं. प्लेऑफ़ में जाने के मौके हर गेम के साथ बेहतर होते जा रहे हैं, लेकिन हमारा फ़ोकस एक वक्त में एक गेम पर है.'
मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बोलिंग चुनी थी. दिल्ली ने मैक्गर्क और फिर अंत में ट्रिस्टन स्टब्स की मदद से बीस ओवर्स में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए. स्टब्स ने 25 गेंदों पर 48 रन बनाए. जबकि शे होप ने 17 गेंदों पर 41 रन जोड़े.
जवाब में मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 63 रन बनाए. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 गेंदों पर 46 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंदों पर 26 रन की छोटी पारी खेली. दिल्ली के लिए रसिख सलाम और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट निकाले. मुंबई वाले बीस ओवर्स में नौ विकेट खोकर 247 रन बनाए.
वीडियो: 'बोलर्स को बचा लो', SRK-ज़िंटा की टीम ऐसे भिड़ी कि अश्विन-युज़ी भगवान से गुहार लगाने लगे