चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बदल गया है. तला धोनी की जगह अब इस टीम को रुतुराज गायकवाड़ लीड करते हैं. उनकी कप्तानी में CSK ने IPL2024 के पहले दो मैच जीत लिए हैं. हालांकि इसके बावजूद प्लेयर्स को एक समस्या हो रही है. इस समस्या के बारे में बात की उनके पेसर दीपक चाहर ने. गुजरात के खिलाफ़ मैच के बाद चाहर बोले,
कन्फ्यूज प्लेयर्स और दिलदार फ़्रैंचाइज़... CSK वालों की ये बातें सुनिए!
Chennai Superkings की कप्तानी अब रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. लेकिन विकेट के पीछे अभी भी तला धोनी ही रहते हैं. ऐसे में प्लेयर्स को बड़ी कन्फ्यूजन होती है कि वो बोलिंग के वक्त किसकी ओर देखें.
'जब मैं खेलता हूं तो अक्सर ही पावरप्ले में तीन ओवर फेंकता हूं. यह मुश्किल है, लेकिन टीम ने मुझे यही रोल दिया हुआ है और मैं ये करने की कोशिश करता हूं. जाहिर तौर पर ओवर में दो बाउंसर्स वाले नियम से मदद मिलती है. पहले आप एक बाउंसर जल्दी मार देते थे तो बैटर फ़ुल लेंथ गेंद के लिए तैयार होता था. लेकिन अब बैटर दूसरी बाउंसर की भी उम्मीद करता है.'
चेन्नई की पिच और कप्तानी में आए बदलाव की बात करते हुए चाहर ने कहा,
'यहां हमेशा बाउंस होता है कि लेकिन यह अक्सर स्लो होती है. अभी तो यहां ओस भी नहीं दिख रही है. अब बोलिंग करते वक्त माही भाई और रुतुराज, दोनों तरफ देखना पड़ता है. कन्फ्यूज हो जाता हूं कि किधर देखूं. रुतुराज अच्छे से कप्तानी कर रहे हैं.'
चेन्नई की इस जीत में बैटर शिवम दुबे का भी बड़ा रोल रहा. लगातार देखा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स में आने के बाद उनका खेल एकदम बदल गया है. दुबे लगातार बोलर्स को कूट रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया.
यह भी पढ़ें: माही भाई ने... दुबे द डिस्ट्रॉयर का बड़ा राज खोल गए कप्तान रुतुराज!
दुबे ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. मैच के बाद दुबे ने अपनी बैटिंग पर बात की. वह बोले,
'यह फ़्रैंचाइज़ बाक़ी सबसे अलग है. इन्होंने मुझे आज़ादी दे रखी है. वो चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं और मैं भी इनके लिए कुछ मैच जीतना चाहता हूं. मैंने शॉर्ट पिच गेंदों पर भी काम किया है. इससे मदद मिल रही है. मुझे पता है कि बोलर्स मेरे खिलाफ़ छोटी गेंदें करेंगे और मैं इसके लिए तैयार रहता हूं.
टीम चाहती है कि मैं वही करूं जो आज किया. वह चाहते हैं कि मैं ज्यादा स्ट्राइक रेट से बैटिंग करूं और मैं वही कर रहा हूं.'
बात मैच की करें तो शुभमन गिल ने टॉस जीता. पहले बोलिंग चुनी. हालांकि फ़ील्डर्स की ग़लती के चलते उन्होंने शुरू में ही मोमेंटम खो दिया. गुजरात ने चेन्नई के दोनों ओपनर्स को जीवनदान दिया. और इसके चलते शुरू में ही वो पिछड़ गए. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए. जवाब में गुजरात बहुत कोशिश करने के बाद भी 143 रन ही बना पाई. और ये मैच 63 रन से हार गई.
वीडियो: BCCI IPL 2024 में प्लेयर्स की लम्बाई नाप लेगी ये फैसला!