The Lallantop

माही भाई की टिप्स, मारा फ़र्स्ट बॉल सिक्स... मैच के बाद समीर रिज़वी को सुना?

Sameer Rizvi Debut पर कमाल कर गए, उन्होंने राशिद खान को एक ही ओवर में दो छक्के मारे. और मैच के बाद समीर ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने मैच से पहले उन्हें क्या सलाह दी थी.

post-main-image
समीर रिज़वी को माही भाई ने दी थी सलाह (X)

समीर रिज़वी का डेब्यू हो गया है. CSK के लिए उन्होंने कमाल डेब्यू किया. उन्होंने राशिद खान के एक ही ओवर में दो छक्के मारे. उनकी इस बैटिंग का वीडियो वायरल है. और अब इस पारी के बाद रिज़वी का रिएक्शन भी सामने आया है. रिज़वी ने राशिद की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. यह उनकी भी IPL में पहली गेंद थी. रिज़वी इस मैच में सिर्फ़ छह गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने यह सारे रन राशिद के खिलाफ़ ही स्कोर किए.

मैच के बाद समीर ने IPL ऑफ़िशल हैंडल से बात की. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि धोनी ने उनसे मैच से पहले क्या कहा था. समीर के मुताबिक धोनी ने उन्हें अपना गेम जारी रखने की सलाह दी थी. वह बोले,

'धोनी भाई ने मुझे बस एक बात कही थी. अभी तक जैसे खेल रहे हो, यही गेम है. आपको ऐसे ही खेलना है. कुछ भी अलग नहीं है. स्किल्स सेम हैं, माइंडसेट शायद थोड़ा अलग होगा. इसलिए आप जब भी खेलें, प्रेशर ना फ़ील करें. हालात के मुताबिक खेलें. इससे आपको प्रेशर नहीं महसूस होगा. आप नर्वस नहीं होंगे. जाहिर तौर पर ये आपका पहला गेम है, इसलिए आप नर्वस होंगे. लेकिन वैसे ही खेलिए, जैसे खेलते आए हैं.'

यह भी पढ़ें: कन्फ्यूज प्लेयर्स और दिलदार फ़्रैंचाइज़... CSK वालों की ये बातें सुनिए!

समीर ने इस बातचीत में ये भी कहा कि धोनी से मिलना उनका ड्रीम था. और वह ऑक्शन में CSK से जुड़कर बहुत खुश हुए थे. समीर ने कहा कि वह धोनी से जितना हो सके, सीखना चाहते हैं. समीर बोले,

'जब IPL ऑक्शन में मुझे CSK ने खरीदा मैं बहुत खुश हुआ. एमएस धोनी से मिलना मेरा ड्रीम था. उनके साथ खेलना कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं था, लेकिन उनसे मिलने का ड्रीम जरूर था. अब, ये ड्रीम पूरा हो गया है और मुझे उनके साथ खेलने को मिल रहा है. हमने साथ में बहुत सारे नेट सेशंस किए और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने कोचिंग स्टाफ से भी सीखा है. मेरा लक्ष्य इस टीम के साथ जितना हो सके, सीखना है.'

बता दें कि समीर को IPL2024 के पहले मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था. RCB के खिलाफ़ टीम आसानी से जीत गई थी. इस चक्कर में समीर बिना बैटिंग रह गए थे. लेकिन GT के खिलाफ़ उन्हें बैटिंग मिली. और समीर ने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने अपने अंदाज से दिखा दिया कि CSK द्वारा उन पर खर्चे गए 8.4 करोड़ सही जगह लगे हैं.

वीडियो: चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताई शिवम दुबे की तगड़ी परफ़ॉर्मेंस के पीछे की कहानी