इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction 2024) का ऑक्शन शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 20 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है. कमिंस इसके साथ ही IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कमिंस को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन आखिरकार बाजी हैदराबाद ने मारी.
IPL 2024 Auction पैट कमिंस पर लगी रिकॉर्ड बोली, इस टीम ने बोरी भर के पैसे लुटा दिए!
पैट कमिंस (Pat Cummins) को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 20 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है. कमिंस इसके साथ ही IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में कमिंस ने बेहतरीन बॉलिंग की थी. जरूरत पड़ने पर कमिंस धुआंधार बैटिंग करने का भी माद्दा रखते हैं, जैसा उन्होंने पिछले कुछ IPL सीज़न्स में करके भी दिखाया है. साथ ही साथ कमिंस अपनी सूझबूझ भरी कप्तानी से भी वर्ल्ड क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वर्ल्ड कप के दौरान कमिंस ने 11 मैच में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे.
कमिंस के IPL करियर की बात करें तो 42 IPL मैच में उनके नाम कुल 45 विकेट हैं. जबकि कमिंस ने इस दौरान 18.95 की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 379 रन भी बनाए हैं. वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने IPL 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था. IPL ऑक्शन से ठीक पहले मॉक ऑक्शन में कमिंस के नाम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
पैट कमिंस से पहले सबसे महंगे IPL प्लेयर इंग्लैंड के सैम करन थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन हैं. मुंबई ने इनके लिए 17.50 करोड़ रुपये खर्चे थे. बेन स्टोक्स 16.25 करोड़ के साथ लिस्ट में अगला नाम हैं. क्रिस मॉरिस पर भी इतनी ही बिड लगी थी. युवराज सिंह और निकलस पूरन 16-16 करोड़ में बिक चुके हैं.
पैट कमिंस इससे पहले 15.50 करोड़ में बिके थे. उन पर यह बोली KKR ने लगाई थी. जबकि इनके बाद ईशान किशन हैं. ये 15.25 करोड़ में बिके थे. काएल जेमिसन 15 करोड़ में बिक चुके हैं. बेन स्टोक्स इससे पहले 14.50 करोड़ में भी बिक चुके हैं. दीपक चाहर 14, जबकि श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़ में बिक चुके हैं. आवेश खान IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर हैं. उन पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?