The Lallantop

धोनी खेल रहे आखिरी IPL? जडेजा ने बता दिया

धोनी के दो छक्के याद हैं, पर क्या ये अगले IPL में दिखेंगे?

post-main-image
महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा (PTI)

महेंद्र सिंह धोनी जो करते हैं, वो बस उन्हीं को पता होता है. यही बात सोमवार, 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने कही है. दरअसल धोनी IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. वो 41 साल के हो चुके हैं, फिर भी मार्क वुड जैसे बोलर को कूट दे रहे हैं. खैर उम्र को देखते हुए IPL की शुरुआत से ही उनके रिटायरमेंट को लेकर बात की जा रही है. इसी कड़ी में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर और धोनी के पुराने साथी रविंद्र जडेजा से इसको लेकर सवाल पूछा गया. जिसका जडेजा ने बहुत ही सीधा जवाब दिया.

जडेजा ने क्या कहा?

रविंद्र जडेजा के मुताबिक धोनी को जब रिटायरमेंट लेना होगा तो वो चुपचाप ऐसा कर लेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा. लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद जडेजा ने कहा,

‘माही भाई अच्छे से जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. अगर वो IPL में खेलना जारी रखना चाहेंगे, तो वो ऐसा ही करेंगे. लेकिन जब उन्हें रिटायरमेंट लेना होगा तो वो शांति के साथ ऐसा करेंगे.’

2020 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो धोनी ने 15 अगस्त 2020 को ही रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने 16 साल लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया था. धोनी ने पोस्ट को कैप्शन दिया था,

‘हमेशा आपका प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर्ड समझा जाए.’

टेस्ट से भी अचानक ले चुके संन्यास

वहीं इसके बीच एक फैसला ऐसा भी था जिसने धोनी के साथियों को सबसे ज्यादा हैरान किया होगा. साल 2014 में उनका टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ पर छूटे बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद BCCI ने एक प्रेस रिलीज जारी की. इसमें लिखा था,

‘महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए.’

और इस प्रेस रिलीज के आते ही लोग हक्के-बक्के रह गए थे. क्योंकि सिर्फ 33 साल की उम्र में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बताते चलें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में IPL का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में माही का अगर ये आखिरी IPL होगा तो फ़ैन्स उम्मीद करेंगे कि वो टीम को पांचवीं IPL ट्रॉफी भी दिला दें.

वीडियो: 41 साल के धोनी का ये शॉट देख दंग रह गई दुनिया, 150Km की रफ्तार वाली गेंद पर 90 मीटर का छक्का!