The Lallantop

दरोगा का बेटा, हाथ कटने की नौबत थी, क्रिकेट पिच पर लौटते ही मुंबई इंडियंस को धो दिया!

मोहसिन खान की कहानी, जिसे MI ने खरीदा पर खिलाया नहीं और अब...

post-main-image
शानदार बॉलिंग कर रहे हैं मोहसिन खान (Mohsin insta/PTI)

'अगर वो IPL के दौरान फिट हो जाते हैं, तो मैं इसे एक बोनस के रूप में देखता हूं. लेकिन मैं निश्चित तौर पर इसकी उम्मीद नहीं कर रहा हूं.' ये बात कही थी लखनऊ सुपरजाएंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने. फास्ट बॉलर मोहसिन खान (Mohsin Khan) को लेकर. IPL शुरू होने से ठीक पहले. वजह थी अक्टूबर 2022 में हुई उनकी कंधे की सर्जरी. डॉक्टर ने यहां तक कह दिया था कि थोड़ा लेट होने पर उनका हाथ तक काटना पड़ जाएगा. लेकिन सर्जरी के बाद भी मोहसिन का हौसला नहीं टूटा.

फिर शुरू हुआ IPL 2023. लखनऊ ने टूर्नामेंट के दौरान कभी अच्छा तो कभी बहुत साधारण खेल दिखाया. लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक दिक्कत जो टीम को हमेशा सताती रही, वो रही टीम की डेथ ओवर्स में बॉलिंग. टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं ढूंढ सकी थी. फिर तारीख आई 16 मई 2023. लखनऊ की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो का मैच खेलने उतरी. टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहसिन खान का नाम दिखा. फैन्स की उम्मीद जगी कि डेथ बॉलिंग की समस्या का हल निकलेगा.

और हुआ भी कुछ ऐसा ही. मुंबई को मैच के आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी. क्रीज पर थे दो धाकड़ बैटर कैमरन ग्रीन और टिम डेविड. दोनों इस IPL में धुआंधार बैटिंग करते आए थे. लेकिन मोहसिन ने इस ओवर की पहली चार गेंद पर केवल दो रन दिए. वहीं आखिरी दो गेंद पर महज तीन रन देकर उन्होंने लखनऊ को ना सिर्फ पांच रन से जीत दिला दी, बल्कि टीम को प्लेऑफ के और नजदीक पहुंचा दिया. रातोंरात मोहसिन खान स्टार बनकर निकले. पर वे हैं कौन, कहानी क्या है, आइये जानते हैं.

कौन हैं मोहसिन खान?

15 जुलाई 1998 की तारीख. मोहसिन का उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जन्म हुआ. पिता मुल्तान खान दरोगा. मुरादाबाद में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात. तो मोहसिन भी बचपन में मुरादाबाद आ गए. तो पढ़ाई लिखाई से लेकर गेंदबाजी का चस्का भी यहीं लगा. भाईसाहब पढ़ाई से ज्यादा समय ग्राउंड पर बिताते. जब दोस्त नहीं होते तो फिर अपने बड़े भाई इमरान खान, जो मीडियम पेस बॉलिंग करते थे, उनके साथ क्रिकेट खेला करते. 

क्रिकेट से उनके लगाव को देखते हुए बड़े भाई उन्हें अपने साथ मुरादाबाद स्थित सोनकपुर स्टेडियम लेकर जाने लगे. जहां उनके ऊपर नजर पड़ी कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी की. उन्होंने मोहसिन के बारे में ‘दी लल्लनटॉप’ से बात करते हुए बताया,

'मोहसिन जब लगभग 12-13 साल की उम्र के थे, तब मैंने उन्हें सोनकपुर स्टेडियम में बॉलिंग करते देखा. इस दौरान वो अपने भाई के साथ ट्रेनिंग करने के लिए आते थे. उस उम्र में ही वो जिस तरह से बॉलिंग करते थे वो शानदार था. बस उनके अंदर एक कमी थी कि वो रेगुलर ट्रेनिंग के लिए नहीं आते थे. लेकिन जब उनको समझ आया कि वो क्रिकेट में अच्छा कर सकते हैं, और उसके लिए अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है. उसके बाद से वो रेगुलर ट्रेनिंग में आने लगे.'

कोच बदरुद्दीन सिद्दकी के साथ मोहसिन खान 

साल 2015 में मोहसिन कानपुर में हुए ट्रायल के लिए गए. जहां उनका सेलेक्शन यूपी की अंडर-16 टीम में हो गया. मोहसिन ने मिले मौके पर चौका लगाया और इस टूर्नामेंट में कुल 27 विकेट अपने नाम किए. लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होने के कुछ समय बाद उनको शोल्डर इंजरी हो गई और इस वजह से वो लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन फिर उन्होंने मैदान पर वापसी की और उनका सेलेक्शन यूपी की अंडर-19 टीम में हो गया. अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें साल 2018 में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए यूपी की टीम में चुना गया.

मुंबई ने ऑक्शन में खरीदा

बाएं हाथ के बॉलर ने इन दोनों टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया. और इसके बाद मोहसिन की किस्मत खुल गई. उन्हें 2018 के IPL ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया. वो चार साल तक मुंबई की टीम के साथ रहे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. साल 2022 में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने IPL में एंट्री ली. और टीम के असिस्टेंट कोच विजय दहिया के कहने पर फ्रैंचाइज ने 20 लाख के बेस प्राइस पर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. 

और फ्रैंचाइज के इस दांव पर मोहसिन पूरी तरह से खरे उतरे. मोहसिन ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कमाल की गेंदबाज़ी की. खासकर डेथ ओवर्स में. बाएं हाथ के इस बोलर ने नौ मैच में 14.07 की एवरेज और 5.97 की इकॉनमी से कुल 14 विकेट अपने नाम किए. जिसकी बदौलत पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम प्लेऑफ तक पहुंची. हालांकि इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही मोहसिन के कंधे की चोट फिर से उभर आई. और इस वजह से वो लगभग साल भर क्रिकेट से दूर रहे. 

अक्टूबर 2022 में उनका ऑपरेशन हुआ और IPL 2023 में उनका खेलना ना के बराबर माना जाने लगा. हालांकि फास्ट बॉलर की रिकवरी काफी तेजी से हुई और 7 मई 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने मैदान पर वापसी की. ये मैच मोहसिन के लिए कुछ अच्छा नहीं गया और उन्होंने तीन ओवर में 42 रन खर्च कर दिए. 13 मई 2023 को हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में मोहसिन को खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन जब उन्हें मुंबई के खिलाफ टीम में मौका मिला तो उन्होंने सबको अपनी काबिलियत और टैलेंट से वाकिफ करा दिया.

आखिर में मोहसिन के डोमेस्टिक करियर की बात कर लेते हैं तो उन्होंने अब तक कुल 17 लिस्ट A मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 30.92 की औसत से कुल 26 विकेट हैं. जबकि 38 T20 मैच में उनके नाम 18.42 की औसत से कुल 49 विकेट हैं. जबकि 27 जनवरी 2020 को उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ एकमात्र रणजी ट्रॉफी मैच खेला. जिसमें उन्हें दो विकेट मिले.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव, LSG के खिलाफ एक गलत शॉट मार MI का मामला बिगाड़ गए