The Lallantop

DC ने पंत की जर्सी टांगी, BCCI भड़क गया, आगे के लिए ये नसीहत भी दे डाली!

दिल्ली कैपिटल्स से खुश थे फैंस, पर BCCI ने इस वजह से सुना दिया...

post-main-image
पंत की जर्सी टंगी (Twitter/Rishabhpant)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कैप्टन. पिछले साल के अंत में पंत का भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था. और अभी वो इस दौरान लगी चोट से रिकवर कर रहे हैं. IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में दिल्ली के फैन्स पंत को काफी मिस कर रहे हैं. इस वजह से दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उनको टीम के साथ रहने का एहसास कराने के लिए नई तरकीब निकाली. 

लखनऊ के खिलाफ अपने पहले लीग मैच में दिल्ली ने अपने डगआउट के ऊपर पंत की 17 नंबर वाली जर्सी टांग दी. जहां क्रिकेट फैन्स ने दिल्ली कैपिटल्स के इस कदम की काफी तारीफ की. लेकिन फ्रेंचाइजी का ये कदम BCCI को रास नहीं आया और उसकी तरफ से दिल्ली को ऐसा नहीं करने की नसीहत दी गई. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक BCCI अधिकारी ने कहा,

‘इस तरह का सम्मान किसी बड़ी घटना या रिटायरमेंट के बाद दिया जाता है. पंत के केस में दोनों में से कुछ नहीं हुआ है. ऋषभ ठीक हैं और उम्मीद से कहीं बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. इसलिए यह अच्छे मन से उठाया गया कदम है. लेकिन बोर्ड ने विनम्रता से दिल्ली कैपिटल्स को आगे से ऐसा ना करने को कहा है.’

टीम के साथ रहेंगे पंत

हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग ने साफ कर दिया था कि पंत किसी ना किसी तरीके से हमेशा टीम के साथ रहेंगे. उन्होंने एक इवेंट में कहा,

‘आदर्श स्थिति में, वह हर मैच के दौरान डगआउट में मेरे बगल में बैठे होंगे. लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ, तो जैसे भी हो सके, हम उसे टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे. हम अपनी शर्ट्स या कैप्स पर उनका नंबर ले सकते हैं. सिर्फ यह क्लियर करने के लिए कि वो हमारे साथ ना होते हुए भी हमारे लीडर हैं.’

पंत ने भी किया था ट्वीट

वहीं लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के जरिए दिल्ली की टीम ने अपने फ़ैन्स से लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ अपनी बेस्ट XI बताने के लिए कहा. इस ट्वीट के जवाब में पंत ने लिखा कि मैं तो टीम का 13th प्लेयर हूं. पंत ने लिखा,

‘मैं इम्पैक्ट रूल की वजह से 13वां प्लेयर हूं. नहीं तो, 12वां प्लेयर होता.’

बताते चलें कि पंत के न रहने पर डेविड वार्नर दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि ऑल-राउंडर अक्षर पटेल को उनका डिप्टी चुना गया है. वार्नर बीते साल दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. वार्नर साल 2022 में ही दिल्ली से जुड़े थे. सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए गए वार्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़ में खरीदा था.

वीडियो: IPL 2023: IPL के इस मैच में मैदान पर आने वाले हैं ऋषभ पंत, चोट के बाद पहली बार होंगे फैंस के बीच!