The Lallantop

RCB फैन्स से क्यों माफी मांगेंगे एबी डी विलियर्स?

वो साल 2011 से 2021 तक RCB टीम का हिस्सा रहे.

post-main-image
एबी डी विलियर्स (File)

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers). क्रिकेट के मिस्टर 360. दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज के वैसे तो पूरी दुनिया में फैन्स हैं. लेकिन जो प्यार इनको इंडिया में मिलता है, वो शायद ही कहीं और मिलता होगा. और यही वजह है कि एबी ने कई मौकों पर खुलकर बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना दूसरा घर बताया है. करियर के पीक पर क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी से RCB फैन्स को वापसी की काफी उम्मीदें थी, जिसको लेकर उन्होंने बड़ा अपडेट दिया है.

डी विलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. एबी डी विलियर्स को साल 2011 में RCB ने खरीदा, जिसके बाद वो 2021 तक इसी फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा रहे. हालांकि इस साल हुए ऑक्शन से पहले ही उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो RCB टीम किसी और भूमिका में नजर आ सकते हैं. अब डी विलियर्स ने खुद ही इस खबर पर मुहर लगा दी है.

#RCB के लिए वापसी करेंगे De Villiers

डी विलियर्स ने खुद ही इस बात की पुष्टि की है कि वो अगले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करेंगे, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं. उन्होंने खुद से होस्ट किए गए एक ट्विटर स्पेस में कहा, 

‘मैं अगले साल चिन्नास्वामी लौटूंगा, खेलने के लिए नहीं, बल्कि ट्रॉफी नहीं जीतने के लिए सभी प्रशंसकों से माफी मांगूंगा. साथ ही एक दशक से अधिक समय तक लगातार हमारा समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद दूंगा.’

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वो आंख में हुए सर्जरी के कारण वो क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा,

‘मैं अब क्रिकेट नहीं खेल सकता. क्योंकि मेरी दाहिनी आंख की सर्जरी हुई है. इस खेल के हिसाब से मेरी उम्र भी काफी हो चुकी है. मुझे लेजेंड्स लीग बहुत मजेदार लगती है. मुझे इसके लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन मेरी एक आंख का ऑपरेशन हुआ था. मुझे पता है कि आप सोच सकते हैं कि मैं एक आंख से खेल सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा.’

# शानदार रहा है De Villiers का करियर

एबी डी विलियर्स की बात की जाए उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उनकी गिनती IPL इतिहास के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है. उन्होंने इस  T20 लीग के 184 मैचों में हिस्सा लिया. जिसमे उन्होंने 39.70 की औसत से कुल 5162 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.7 और बेस्ट स्कोर 133 रन रहा. जबकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 T20I खेले. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए.

सरफ़राज़ खान का टीम इंडिया में डेब्यू करवाने वाले लोगों को ये वीडियो देख लेना चाहिए!