लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने IPL में एक और इतिहास रच दिया है. बुधवार, 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी मारी. और इस हाफ सेंचुरी के दौरान वह लगातार पांच साल तक 500 या उससे ज्यादा IPL रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए.
विराट की खराब फॉर्म का असली 'फायदा' तो केएल राहुल ने उठा लिया!
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने IPL में एक और इतिहास रच दिया है. बुधवार, 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी मारी. और इस हाफ सेंचुरी के दौरान वह लगातार पांच साल तक 500 या उससे ज्यादा IPL रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. KKR के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने जैसे ही 31वां रन पूरा किया, उन्होंने ये कारनामा कर दिया. केएल राहुल ने कोलकाता के खिलाफ़ 68 रन बनाए. जिसके साथ उनके इस सीज़न 500 रन पूरे हो गए. केएल राहुल ने IPL करियर में लगातार पांचवीं बार 500 से ज़्यादा रन्स बनाए हैं.

KKR के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने जैसे ही 31वां रन पूरा किया, उन्होंने ये कारनामा कर दिया. केएल राहुल ने कोलकाता के खिलाफ़ 68 रन बनाए. जिसके साथ उनके इस सीज़न 500 रन पूरे हो गए. केएल राहुल ने IPL करियर में लगातार पांचवीं बार 500 से ज़्यादा रन्स बनाए हैं.
इस सीज़न 500 रन पूरे करते ही राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली पिछले दो साल से अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं. केएल राहुल को इसका भी फायदा हुआ है. जहां राहुल ने पिछले पांच सीज़न, यानी 2018 से हर साल सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली के बल्ले से आखिरी बार 2018 में ही 530 रन आए थे. उसके बाद से विराट ने कभी भी एक IPL सीज़न में 500 रन नहीं बनाए.
विराट के अलावा शिखर धवन ने भी IPL इतिहास में पांच बार 500 से अधिक रन्स बनाए हैं. हालांकि अब भी इस लिस्ट में टॉप पर तो एक ही नाम है. डेविड वॉर्नर का. वॉर्नर के नाम IPL हिस्ट्री में छह बार 500 से अधिक रन्स हैं. वॉर्नर इस सीज़न भी 427 रन बनाकर IPL में खेल रहे हैं. और अगर इस सीज़न उन्होंने 73 रन और बनाए तो वो सातवीं बार 500 से अधिक रन्स बना लेंगे.
केएल राहुल की इस पारी में उन्होंने एक कीर्तिमान और छुआ. उन्होंने जैसे ही 500 रन पूरे किए. वो भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने लगातार पांच साल तक IPL में 500 रन्स बनाए हैं. इस लिस्ट में भी पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर ही हैं. जिन्होंने लगातार छह सीज़न 500 से ज़्यादा रन्स बनाए हैं. वॉर्नर ने 2014 से 2020 तक हर सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए थे. वह 2018 सीजन में नहीं खेले थे.
मैच में क्या हुआ
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने उतरी लखनऊ की टीम ने मैच में 210 रनों का पहाड़ खड़ा किया. इसमें भी सबसे खास चीज़ ये रही कि LSG ने इस मैच में एक भी विकेट नहीं गंवाया. क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल ने बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की. दोनों ही नॉट-आउट लौटे. इन दोनों ने जो 210 रन जोड़े वो IPL हिस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.
इस पारी में केएल राहुल ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए. जबकि क्विंटन डी कॉक ने महज़ 70 गेंदों में 200 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 140 रन ठोके.
प्लेऑफ का समीकरण
IPL अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है. अगर प्लेऑफ्स की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही 20 पॉइंट्स हासिल कर क्वॉलिफाई कर गई है. गुजरात का एक मैच अब भी बाकी है. गुजरात के अलावा राजस्थान और लखनऊ की टीम नंबर दो और तीन पर 16-16 पॉइंट्स के साथ बेहतर स्थिति में दिख रही हैं. (लखनऊ के आंकड़े KKR के खिलाफ़ मैच से पहले के हैं.)
इन तीनों टीम्स के अलावा दिल्ली, RCB, कोलकाता, पंजाब और हैदराबाद की टीम्स अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.
IPL 2022: केएल राहुल ने बल्ले से कमाल किया तो KKR की सारी उम्मीदें खत्म