पंजाब के खिलाफ शानदार जीत के साथ IPL 2022 की पॉइंटस टेबल में Kolkata Knight Riders टॉप पर आ गई है. Punjab Kings के खिलाफ़ अपना तीसरा मुकाबला जीतकर कोलकाता ने चार अंक अपने नाम कर लिए हैं. पंजाब के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले गेंदबाजी करते हुए KKR ने पंजाब को 137 रन पर ही रोक दिया. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन भानुका राजपक्षे ने बनाए. उन्होंने नौ गेंद में 31 रन की पारी खेली. वहीं, सबसे ज्यादा चार विकेट उमेश यादव ने निकालें. जवाब में कोलकाता की टीम ने ये टार्गेट 14.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. कोलकाता के ऊपरी बल्लेबाज नहीं चले. अजिंक्य रहाणे 12, वेंकटेश अय्यर तीन, श्रेयस अय्यर 15 गेंदों में 26 और नीतीश राणा शून्य रन पर पवेलियन लौट गए. इनके बाद सेम बिलिंग्स और आंद्रे रसल ने टीम के लिए मैच को फिनिश किया. रसल नें 31 गेंदों का सामना करते हुए 70, जबकि बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 24 रन की पारी खेली. हार जीत के बावजूद इस मैच में दोनों टीम की तरफ से बढ़िया परफॉर्मेंस देखने को मिली. पंजाब की तरफ से भानुका राजपक्षे और कगिसो रबाडा ने बढ़िया बल्लेबाजी की. कोलकाता के लिए रसल ने खूब रन कूटे. अब इसी सिलसिले में चलिए आपको बताते हैं कि ट्विटर पर किसने भौकाल काटा. जनता ने किसको ट्रेंड करवाया.
#मयंक अग्रवाल
ट्विटर पर ट्रेंड में टॉप पर पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल रहे. उनकी टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उन्होंने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की. और पहले ओवर की छठीं गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. उनकी टीम पूरी पारी में 137 रन ही बना पाई. इसके बाद जब कोलकाता बल्लेबाज़ी करने आई तो पंजाब ने सात ओवर के भीतर ही उनके चार मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. फिर आए रसल. यहां मयंक अग्रवाल को अपना इक्का चलाना था. यानि कगिसो रबाडा. जो उन्होंने नहीं चला. इसके बाद ट्विटर पर लोग इनकी कप्तानी के फैसले को कोसने लगे. एक यूजर ने लिखा,
‘मयंक अग्रवाल को कगिसो रबाडा को अटैक में लाना चाहिए था, जब रसल पिच पर नए थे. रसल एक गेम चेंजर हैं. और जब आप कम टोटल डिफेंड कर रहे होते हैं तो आपको विकेट लेने पर ध्यान देना चाहिए.’
#रसल
आंद्रे रसल. KKR के पावर हिटर. थोड़ी सी मुश्किल स्थिति में टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे. 225 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में रसल ने 70 रन बना दिए. इसमें उन्होंने आठ छक्के और दो चौके लगाए. साथ ही मैच को छक्के के साथ फिनिश भी किया. उनकी इसी पारी को देखकर फ़ैन्स खुश हो गए. और ट्विटर पर रसल ट्रेंड. उनकी तारीफ में एक यूजर ने लिखा,
‘आंद्रे रसल आज के मैच में.. धोते जाओ.. धोते जाओ’
अन्य यूजर ने लिखा,
‘कोई नहीं.. पंजाबी बॉलर्स मानो आंद्रे रसल से कह रहे हों.. ऐ बंद कर, बंद कर’
#उमेश यादव
KKR का ये खिलाड़ी इस सीजन बढ़िया फॉर्म में है. लगातार अपनी टीम के लिए पॉवरप्ले में विकेट निकाल रहे हैं. पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में भी उमेश ने ऐसा ही किया. अपने पहले ही ओवर में उन्होंने मयंक अग्रवाल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद लियम लिविंगस्टन की विकेट निकली. साथ ही उमेश ने एक ओवर ऐसा भी फेंका है जिसमें उन्होंने बिना रन दिए दो विकेट निकाल लिए. उनके इसी परफॉर्मेंस के बाद एक यूजर ने लिखा,
‘कोई भी फ्रैंचाइज़ी उमेश को ऐसे यूज़ नहीं करती जैसे KKR करती है. उमेश एक्सप्रेस.’
#रबाडा
कगिसो रबाडा. कोलकाता के खिलाफ पंजाब के लिए इन्होंने अपना डेब्यू कर लिया है. टीम के लिए अपने पहले ही मैच में इनको बल्लेबाजी करने के लिए भी उतरना पड़ा. राहुल चाहर के शून्य पर आउट होने के बाद कगिसो टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे. और 16 गेंद में 25 रन बनाकर गए. अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और चार चौके लगाए. उनकी इस पारी को देख फ़ैन्स खुश हो गए. एक यूज़र ने लिखा,
‘रबाडा को बल्लेबाजी करते देख मेरे पापा ने पूछा, ये तो गेंदबाज हैं ना बेटा?’
बता दें, रबाडा ने गेंदबाजी में भी टीम के लिए अच्छा किया. उन्होंने तीन ओवर फेंके जिसमें 23 रन देकर एक विकेट हासिल की.