पंजाब के खिलाफ यहां फिसल गई कोलकाता नाइट राइडर्स
बिश्नोई ने किया कमाल.
किंग्स इलेवन पंजाब की जीत का सिलसिला जारी है. टीम ने अब कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर्स में 149 रन बनाए. कोलकाता के लिए शुबमन गिल ने 57 जबकि ऑयन मॉर्गन ने 40 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने सिर्फ दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. पंजाब के लिए क्रिस गेल ने 29 गेंदों पर 51 जबकि मंदीप सिंह ने 56 गेंदो पर 66 रन बनाए. दोनों टीमों के लिए लगभग नॉकआउट हो चुके इस मैच का पलटू मोमेंट आया पहली पारी के 10वें ओवर में. लेकिन उस मोमेंट पर जाने से पहले जान लीजिए कि मैच में क्या हुआ.
शारजाह में हुए इस मैच में पंजाब के कैप्टन राहुल ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया. पहला ओवर लेकर आए ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरी ही बॉल पर नीतीश राणा को क्रिस गेल के हाथों लपकवा दिया. तीसरे नंबर पर आए राहुल त्रिपाठी ने आते ही हाथ खोले और ओवर की पांचवी बॉल पर छक्का जड़ दिया. लगा कि त्रिपाठी कमाल कर गुजरेंगे लेकिन दूसरा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी के इरादे अलग थे. टेस्ट मैच की लाइन-लेंथ से बोलिंग कर शमी ने ओवर की चौथी बॉल पर त्रिपाठी को विकेट के पीछे राहुल से कैच करा दिया. अब आए दिनेश कार्तिक. इसी ओवर की आखिरी बॉल पर वह भी विकेट के पीछे लपके गए.
बस यहीं से मैच पलट गया. 10 ओवर के बाद 92 बना चुकी कोलकाता की टीम 20 ओवर्स में 149 ही बना पाई. जवाब में पंजाब की टीम ने बेहद आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.