''मैं भी बहुत क्रिकेट देखता हूं. मैच के बीच मैंने बाज़ी अपने हाथ में ली और एबी को गेंदबाज़ी की. मैं आखिरी ओवर का इंतज़ार कर रहा था लेकिन अगर कोई गेंदबाज़ रनों के लिए जाता है तो फिर मुझे गेंदबाज़ी के लिए आना ही था. बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाज़ी की है. लेकिन फिर कहना चाहूंगा कि हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं. हमेशा कोई ना कोई बीढ़ा उठाने के लिए होता है.''टीम के प्रदर्शन के बाद सूर्याकुमार यादव की शानदार पारी पर पोलार्ड ने कहा,
''इमेजिन करिए दो जल्दी विकेट गिरने के बाद कोई इस तरह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहा है. वो(सूर्या) ब्लू जर्सी नहीं मिलने की वजह से अंदर से काफी निराश है. वो लगातार अच्छा कर रहा है. लेकिन अगर आप लगातार अच्छा कर रहे हो तो आपको उसका फल ज़रूर मिलेगा. समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता.''सूर्या के अलावा अपनी बल्लेबाज़ी पर पोलार्ड ने कहा,
''मेरी बल्लेबाज़ी पोज़िशन को लेकर हमेशा चर्चा होती है. मैं ऊपर जाकर खेलना और रन बनाना पसंद भी करता हूं. लेकिन हमें वो ही करना है जो टीम के लिए अच्छा हो.''मुंबई इंडियंस की टीम आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट से जीत के साथ आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में 16 प्वॉइंट्स के साथ नंबर एक हो गई है.
मुंबई इंडियंस का कमाल, सूर्या का धमाल: