Mumbai Indians ने Sunrisers Hyderabad को हराकर IPL Table टॉप कर लिया (पीटीआई फोटो)
मुंबई इंडियंस. शानदार टीम, शानदार खेल. टूर्नामेंट के 17वें मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर एक टीम हो गई है. टीम के गेंदबाज़ों ने तो कमाल का खेल दिखाया ही, लेकिन उससे पहले बल्लेबाज़ों ने बढ़िया बैटिंग कर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया था. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. इसमें खास बात ये रही कि मुंबई के बल्लेबाजों ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो अब से पहले कोई टीम नहीं कर पाई थी. मुंबई की पारी के दौरान छह बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा रन बनाए. ये IPL का 13वां सीजन है. अब तक कुल 782 मैच खेले जा चुके हैं. लेकिन इस सीज़न के 17वें और ओवरऑल 781वें मैच में ऐसा दिलचस्प रिकॉर्ड बना. जो अब से पहले कभी नहीं बना था.
# कर दिया कमाल
मुंबई इंडियंस के छह बल्लेबाज़ों ने मिलकर ये कमाल किया. दरअसल एक मैच की एक ही पारी में छह बल्लेबाजों ने 20 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले IPL हिस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ था. मुंबई के लिए किस बल्लेबाज ने कितने रन बनाए और किसके कमाल से यह रिकॉर्ड बना, देख लीजिए, क्विंटन डी कॉक- 67 रन. सूर्यकुमार यादव- 27 रन. ईशान किशन- 31 रन. हार्दिक पंड्या- 28 रन. कायरन पोलार्ड- 25 रन. क्रुणाल पंड्या - 20 रन. हालांकि कप्तान रोहित इस रिकॉर्ड में शामिल नही हो सके. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में सिर्फ 6 रन ही बना पाए. उनका विकेट संदीप शर्मा ने लिया. IPL 2020 के हर मैच में नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं .अब देखना दिलचस्प होगा, अगला रिकॉर्ड कौन सा बनता है . और ये तमाम रिकॉर्ड्स कब टूटते हैं.
यह स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे कुमुद ने लिखी है.