The Lallantop

फिर मैदान में लौटेंगे सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर्स की नई T20 लीग होने वाली है

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के मैच भारत के तीन शहरों में कराएं जाएंगे. मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में आयोजित कराए जाने की बात तय हुई है.

post-main-image
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का ब्रेनचाइल्ड है. (फोटो- X सचिन तेंदुलकर)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रिकेट के रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देते थे. लेकिन अब ये इकलौती लीग नहीं होगी जहां आपके फेवरेट पूर्व क्रिकेटर्स खेलते दिखाई देंगे. एक नई लीग की शुरुआत होने वाली है. नाम है इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML). लीग में सचिन तेंडुलकर जैसे ग्लोबल क्रिकेट आइकॉन खेलते दिखाई देंगे (Sachin Tendulkar in International Masters League). नई लीग में कौन-कौन से देश हिस्सा लेंगे और मैच कहां-कहां होंगे अब ये भी जान लेते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) सुनील गावस्कर और सचिन तेंडुलकर का ब्रेनचाइल्ड है. दोनों खिलाड़ियों PMG Sports and SPORTFIVE नाम की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के साथ इस लीग की शुरुआत करने जा रहे हैं. ये लीग T20 फॉर्मेट में होगी. माने 20-20 ओवर के मैच होंगे.  

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. लीग का पहला एडिशन जल्द शुरू होगा. लीग की शुरुआत में छह क्रिकेटिंग नेशन हिस्सा लेंगे. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के क्रिकेट स्टार्स शामिल होंगे. सचिन तेंडुलकर ने लीग के बारे में बताया,

“क्रिकेट का क्रेज़ न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में बढ़ रहा है. पिछले दशक में T20 क्रिकेट ने हमें इस फॉर्मेट को अपनाने मजबूर किया है और नए फैन्स को भी खेल की ओर आकर्षित किया है. फैन्स को सदियों पुराने बैटल्स को नए प्रारूपों में फिर से देखने की इच्छा है. खिलाड़ी कभी भी दिल से रिटायर नहीं होते हैं और कंपीट करने और मैदान पर वापस आने के मौके का इंतजार करते हैं.  हमने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की कल्पना उत्साही फैन्स और कॉप्टीटिव क्रिकेटरों को साथ मिलाने के रूप में की है. मुझे यकीन है कि हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी लय में लौट आएंगे और कड़ी तैयारी करेंगे. जब हम अपने देशों के लिए खेलते हैं तो हम सभी टॉप क्वालिटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और जीतने की कोशिश करते हैं.”

पूर्व इंडियन क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लीग को लेकर कहा कि हम सभी फैन्स को इस रोमांचक यात्रा में शामिल होने और साथ मिलकर नई यादें बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के मैच भारत के तीन शहरों में कराएं जाएंगे. मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में आयोजित कराए जाने की बात तय हुई है.

वीडियो: बीच मैदान पर हुई लड़ाई, गंभीर ने श्रीसंत के पुराने जख्म कुरेद दिए?