इंडिया वर्सेज़ साउथ अफ्रीका (IndvsSA). कटक में दोनों टीम्स के बीच दूसरा T20I मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच को चार विकेट से गंवाया. टीम इंडिया सीरीज़ में 2–0 से पीछे हो गई है. लेकिन इस हार से ज्यादा चर्चा दिनेश कार्तिक की हो रही है. दरअसल, इस मुकाबले में बैटिंग के लिए अक्षर पटेल को कार्तिक से ऊपर भेजा गया. जिस पर फ़ैन्स भड़क गए.
अक्षर पटेल को DK से पहले भेजने का जो लॉजिक श्रेयस ने बताया है, वो समझ से परे है!
श्रेयस ने बताया, DK से पहले क्यों गए अक्षर.


और अब टीम के नंबर तीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इसका जवाब दिया है. श्रेयस ने अक्षर को ऊपर भेजने का कारण बताते हुए कहा,
‘ये कुछ ऐसा था जिस पर हमने पहले भी स्ट्रैटेजी बनाई थी. जब अक्षर बल्लेबाजी करने उतरे थे तब हमारे पास सात ओवर बचे थे. और वह सिंगल्स ले सकते है. और स्ट्राइक रोटेट सकते हैं.
और, उस पॉइंट पर, हमको ऐसे खिलाड़ी की जरुरत नहीं थी जो मैदान में आकर, पहली ही गेंद से मारना शुरु कर दें. दिनेश कार्तिक बिल्कुल वैसा कर सकते है. लेकिन वो 15 ओवर के बाद हमारे लिए काफी बढ़िया बल्लेबाज़ रहे है. जब वो मैदान में आते ही बाउंड्री लगाना शुरू कर देते है.’
आपको बताएं, टीम इंडिया की अक्षर पटेल को ऊपर भेजने की स्ट्रैटेजी इस मैच में काम नहीं आई. अक्षर अपनी पारी में फंसे हुए नज़र आए थे. और वह 11 गेंदों में कुल 10 रन ही बना पाए. हालांकि जब दिनेश कार्तिक मैदान पर उतरे, तो शुरुआत में वो भी मैदान पर फंसे हुए नज़र आए थे. शुरुआत में उन्होंने 14 गेंदों में कुल आठ रन ही बनाए थे.
इसके बाद उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस और अनरिख नॉर्क्या की गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाए थे. और 21 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे थे. इसी बात का ज़िक्र करते हुए अय्यर ने कार्तिक के बारे में कहा,
‘शुरूआत में दिनेश कार्तिक को भी दिक्कतें हो रही थी. इस मैच में विकेट ने बड़ी भूमिका निभाई थी. और उस स्ट्रैटेजी के लिए, हम कर सकते हैं और हम अगले मैचों में भी इसी के साथ जाएंगे."
इन सबके साथ अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी पर भी बात की. मैच में खेली 35 गेंदों में 40 रन की पारी का ज़िक्र करते हुए अय्यर बोले,
‘सच कहूं तो ये सही में बहुत मुश्किल था. मैंने 35 गेंदें खेली लेकिन मैं यह पता नहीं लगा पाया कि पिच कैसे खेल रही है. मैं गेंद को टाइम करने की कोशिश भी कर रहा था. मैं वहां पर सब कुछ करने की कोशिश की. लेकिन यह सही में बहुत मुश्किल था. खास तौर पर नए बल्लेबाज़ों के लिए मैदान पर आकर पारी को शुरू करना.’
पिच पर अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अय्यर बोले,
‘इसके साथ ही एक एंड से गेंद काफी नीची रह रही थी. और दूसरे एंड से अनियमित बाउंस था, गेंद काफी हिल रही थी. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा क्योंकि कोई भी विकेट हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है. लेकिन हम इसको अपनी हार का कारण नहीं बताते है.’
बताते चलें कि कटक में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब इस सीरीज़ में 2–0 से पीछे है. टीम का अगला मुकाबला मंगलवार 14 जून को विशाखापट्टनम में होगा.
रसल एनडीन का अजीब तरीके से आउट होने वाला मैच













.webp)

.webp)

.webp)
