The Lallantop

बिना दिमाग... सूर्या की गलती पर भड़के फ़ैन्स, बता गए हार का जिम्मेदार!

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी ने भारत को एक मैच हरा दिया. ऐसा फ़ैन्स को लगता है. साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पोर्ट एलिज़ाबेथ T20I हारते ही फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर सूर्या को सुना दिया.

post-main-image
सूर्या की गलती से हार गई टीम इंडिया? (PTI File)

इंडियन क्रिकेट टीम के T20I कैप्टन सूर्यकुमार यादव फ़ैन्स के निशाने पर हैं. पोर्ट एलिज़ाबेथ T20I में मिली हार के साथ ही लोगों ने उन्हें सुनाना शुरू कर दिया. दरअसल इस मैच के दौरान सूर्या से एक गलती हो गई. ऐसा फ़ैन्स को लगता है. जिस पिच पर स्पिनर्स कमाल कर रहे थे, वहां सूर्या ने अक्षर पटेल से सिर्फ़ एक ओवर कराया. और फ़ैन्स को लगाता है कि इस फैसले का भारत की हार में बड़ा रोल रहा.

पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 124 रन बनाए थे. जवाब में, आखिरी चार ओवर्स में साउथ अफ़्रीका को जीत के लिए लगभग दस रन प्रति ओवर बनाने थे. और यहां सूर्या ने गेंद पेसर्स को दे दी. और हम एक ओवर बाक़ी रहते ही मैच हार गए. इस हार पर एक फ़ैन ने X पर लिखा,

‘क्या सूर्यकुमार यादव अक्षर पटेल को अगले मैच के लिए बचा रहे हैं? खराब कप्तानी.’

एक और फ़ैन लिखता है,

‘भारत यहां से कैसे हार सकता है? हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती का बढ़िया गेम. सूर्यकुमार यादव ने सच में खराब कप्तानी की.’

यह भी पढ़ें: चक्रवर्ती वरुण पर भारी पड़ गया कप्तानी का ब्लंडर, जीता मैच हार गई इंडिया!

एक फ़ैन ने बाक़ी भारतीय स्पिनर्स के आंकड़ों का ज़िक्र करते हुए लिखा,

‘समझ नहीं आता कि जिस पिच पर चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए, बिश्नोई को खेलना मुश्किल था, अक्षर के तीन ओवर बाक़ी थे, वहां अर्शदीप सिंह और आवेश खान सात गेंदों पर 20 रन देने के लिए क्यों लगाए गए? बिना दिमाग वाली कप्तानी.’

एक और फ़ैन लिखता है,

‘जब साउथ अफ़्रीका स्पिनर्स के खिलाफ़ संघर्ष कर रहा था, तो सूर्या ने अक्षर पटेल से बोलिंग क्यों नहीं कराई? खराब कप्तानी.’

एक फ़ैन ने तो ये भी बता दिया कि अक्षर को कौन से ओवर मिलने चाहिए थे. इन्होंने लिखा,

‘सूर्या को 17 या 18वां ओवर अक्षर को देना चाहिए था. पिच में बहुत स्पिन थी, वह गेम चेंजर हो सकते थे. हमेशा इन्हें अंडररेट किया जाता है. यही गलती हार्दिक ने भी की थी जब उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ युज़ी को बोलिंग नहीं दी. BCCI वाले अक्षर को ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं ले जाते?’

एक फ़ैन ने सूर्या की गलती बताते हुए लिखा,

‘सूर्य कुमार यादव की कप्तानी की गलती? अक्षर ने एक ओवर में सिर्फ़ दो रन दिए, फिर भी रवि बिश्नोई और पेसर्स से ही बोलिंग कराते रहे. दाहिने हाथ के बल्लेबाजों के सामने स्पिनर्स दबदबा बनाए हुए थे, फिर भी अक्षर को और ओवर नहीं मिले. कॉमन सेंस?’

एक फ़ैन लिखता है,

‘क्या सूर्या भूल गए थे कि अक्षर पटेल भी ये मैच खेल रहे हैं? एक पिच, जहां स्पिनर्स जादू कर रहे थे, वहां उन्होंने सोचा कि चलो सारे ओवर्स पेसर्स को दे देते हैं और जीता मैच हार जाते हैं. खराब कप्तानी सूर्या भाई.’

इससे पहले, टॉस हार पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ़ेल रहा. टीम ने सिर्फ़ 15 रन पर टॉप थ्री बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. इसके बाद अक्षर, हार्दिक इत्यादि ने मिलकर टीम को किसी तरह 124 तक पहुंचाया. हार्दिक 45 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में साउथ अफ़्रीका ने 66 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स एक एंड पर खड़े रहे, और फिर जेराल्ड कोएट्ज़ी ने आकर भारतीय पेस बोलर्स को जमकर कूटा और साउथ अफ़्रीका ने तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज़ का तीसरा मैच 13 नवंबर को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.

वीडियो: रिंकू सिंह के साथ हो रहा अन्याय, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने BCCI से किया सवाल!