The Lallantop

पाकिस्तान के पास क्वॉलिटी... मैच से पहले ये कैसी बातें कर रहे हैं शुभमन गिल!

शाहीन और बाबर की ऐसी तारीफ़, शुभमन तो अपने ही फ़ैन्स को निराश कर देंगे.

post-main-image
पाकिस्तानी बोलिंग और बाबर के फ़ैन हैं शुभमन? (फ़ाइल फ़ोटो)

शुभमन गिल ने पाकिस्तानी पेसर्स की तारीफ़ की है. Asia Cup 2023 Super 4 स्टेज़ में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले गिल ने कहा कि पाकिस्तान जैसे क्वॉलिटी अटैक के सामने भारत कम खेलता है. इसलिए उन्हें दिक्कत होती है. भारत रविवार, 10 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगा.

पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफ़रीदी के सामने भारतीय बल्लेबाजों को होने वाली समस्या पर गिल बोले,

'जब आप इस लेवल पर खेल रहे होते हैं, आप अपने करियर के किसी ना किसी पॉइंट पर लेफ़्ट आर्म पेसर्स को खेल चुके होते हैं. हम बाक़ी टीम्स की तुलना में पाकिस्तान के साथ उतना नहीं खेलते. उनके पास क्वॉलिटी बोलिंग अटैक है. जब आप ऐसे अटैक का अक्सर सामना नहीं करते, आपको इसकी आदत नहीं होती, इससे अंतर आता है.'

गिल ने इसी बातचीत के दौरान अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा पर भी बात की. उन्होंने कहा,

'मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो पावरप्ले में जमीनी शॉट्स खेलना पसंद करता हूं. रोहित हवा में खेलना पसंद करते हैं. हमारे लिए यह कंबिनेशन सही काम करता है. हम इतनी अलग तरह के प्लेयर्स हैं इससे बोलर्स के लिए हमें रोक पाना आसान नहीं होता.'

इसी दौरान गिल से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म पर भी सवाल हुआ. पूछा गया कि क्या प्लेयर्स बाबर की बैटिंग फ़ॉलो करते हैं. गिल बोले,

'हां, जाहिर तौर पर हम उन्हें फ़ॉलो करते हैं. जब एक प्लेयर अच्छा कर रहा होता है. सभी लोग ये जानने के लिए उन्हें देखते हैं कि वो क्यों अच्छा कर रहे हैं, उनकी खासियत क्या है. यही चीज बाबर पर भी लागू होती है. वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और हम उनकी तारीफ़ करते हैं.'

गिल ने ये भी कहा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स अपने रोल्स, बैटिंग पॉजिशन के बारे में क्लियर हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. बैटिंग के लिए टीम के प्लान पर भी गिल ने चर्चा की. उन्होंने कहा,

'हमारे प्लांस सेम ही रहेंगे, मजबूत नींव डालने के बाद डॉमिनेट करना. पाकिस्तान के खिलाफ़ पिछले गेम में हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा नहीं कर पाया. लेकिन, इसके बावजूद हमने 260 के आसपास रन बना डाले. और एक वक्त तो उसी पिच पर 310-320 बनाते दिख रहे थे. ये अच्छे संकेत हैं.'

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ़ लीग मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ़ेल रहा था. रोहित, विराट, श्रेयस और गिल खुद भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. जिसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर टीम इंडिया को ना सिर्फ़ उबारा, बल्कि 266 के सम्मानजनक टोटल तक भी पहुंचा दिया.

पाकिस्तानी पेसर्स ने इस मैच में कमाल की बोलिंग की थी. शाहीन ने चार, जबकि हारिस और नसीम ने तीन-तीन विकेट निकाले थे. यह पहली बार था जब श्रीलंका में हुए किसी वनडे मैच में किसी मेहमान टीम ने पेसर्स द्वारा ही सारे विकेट्स ले डाले हों. हालांकि इस बोलिंग के बाद भी पाकिस्तान वाले मैच नहीं जीत पाए. बारिश के चलते पाकिस्तान को बैटिंग ही नहीं मिली. दोनों टीम्स को एक-एक पॉइंट्स से संतोष करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले, शोएब अख़्तर ने क्या धमकी दे दी?