The Lallantop

मेरे पसंदीदा... जडेजा ने बनाया मस्त रिकॉर्ड, संजय मांजरेकर का बड़ा दावा

रविंद्र जडेजा ने वानखेडे में कमाल कर दिया. न्यूज़ीलैंड को पांच झटके देते हुए उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड में दो भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. और उनकी इस बोलिंग को देख, संजय मांजरेकर भी फ़ैन हो गए.

post-main-image
संजय मांजरेकर के पसंदीदा क्रिकेटर हैं रविंद्र जडेजा (AP, Getty)

रविंद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट निकाले. टॉस जीत पहले बैटिंग करने उतरी न्यूज़ीलैंड को जडेजा ने सबसे ज्यादा परेशान किया. जडेजा की धारदार बोलिंग देख, पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए.

जडेजा की बोलिंग देख मांजरेकर ने एक्स पर पोस्ट किया,

'अपने पसंदीदा क्रिकेटर जडेजा की बोलिंग देख बहुत खुश हूं. पांच विकेट. उन्हें इसकी जरूरत थी. और टीम को भी.'

बता दें कि जडेजा ने इस मैच में एक कमाल का कारनामा कर दिया. 35 साल के जडेजा ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया. और वानखेडे स्टेडियम में अपनी बोलिंग से कमाल कर दिया. उन्होंने इसकी शुरुआत विल यंग के विकेट के साथ की. यंग नज़रें जमा चुके थे. उन्होंने भारतीय बोलर्स को खूब परेशान किया. लेकिन जडेजा ने उन्हें निपटाते हुए अपना खाता खोल लिया.

यह भी पढ़ें: बीच मैच सरफ़राज़ पर गुस्साए मिचल तो रोहित शर्मा ने…

और फि जडेजा ने टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फ़िलिप्स के विकेट्स भी लिए. इन दो विकेट्स के साथ ही जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बोलर्स की लिस्ट में ज़हीर खान और ईशांत शर्मा से आगे निकल गए. जडेजा ने सिर्फ़ 77 टेस्ट खेल इन दोनों को पीछे छोड़ा.

ज़हीर ने भारत के लिए 105, जबकि ईशांत ने 92 टेस्ट खेले हैं. इन दोनों के नाम 311 टेस्ट विकेट्स हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले का नाम आता है. कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट्स निकाले हैं. नंबर दो पर रविचंद्रन अश्विन का नंबर आता है. इन्होंने 106 टेस्ट में 533 विकेट्स निकाले हैं. इनके बाद कपिल देव और हरभजन सिंह आते हैं. इनके नाम 434 और 417 विकेट्स हैं.

बाद में जडेजा ने दो और विकेट निकाले. और 314 विकेट्स के साथ अब उनका नंबर हरभजन सिंह के बाद आता है. बात इस मैच की करें तो न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 235 रन पर खत्म हुई. टीम के लिए डैरिल मिचल ने सबसे ज्यादा, 82 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 71 रन की पारी खेली. कप्तान टॉम लेथम ने 28 रन जोड़े, जबकि ग्लेन फ़िलिप्स ने 17 रन बनाए.

भारतीय टीम के स्टार बोलर अश्विन का विकेट्स का सूखा यहां भी जारी रहा. उन्हें पहली पारी में एक भी विकेट नहीं मिला. जडेजा पांच विकेट्स के बाद, भारत के दूसरे सबसे सफल बोलर वाशिंगटन सुंदर रहे. उन्होंने चार विकेट्स अपने नाम किए. सुंदर ने बेंगलुरु टेस्ट में भी कमाल की बोलिंग की थी. उन्होंने यहां कुल 11 विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज़ में सुंदर भारत के सबसे सफल बोलर हैं. पहले टेस्ट में ना खेलने के बावजूद वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं.

वीडियो: KKR और RCB की टीम्स IPL 2025 के लिए बदलेंगी कप्तान, रिटेंशन पर आई ऐसी अपडेट!