The Lallantop

सैमसन को लेकर पूछे गए सवाल पर हार्दिक की दो टूक- 'कौन क्या कहता उससे'...

संजू सैमसन के फ़ैन्स लगातार सवाल उठा रहे हैं.

post-main-image
संजू को नहीं मिला मौका (TWITTER/AP)

भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है. सीनियर प्लेयर्स के टीम में नहीं होने के बाद भी पूरी सीरीज़ के दौरान संजू सैमसन (Sanju samson) और उमरान मलिक को मौका नहीं मिला. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फ़ैन्स नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. अब टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की T20I सीरीज़ का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया, जबकि आखिरी मैच टाई रहा. ऐसे में दूसरे मैच में मिली जीत के कारण इंडियन टीम ने सीरीज़ अपने नाम कर ली. हालांकि इन दोनों ही मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. जिसको लेकर हार्दिक का मानना है कि आगे आने वाले समय में सबको पर्याप्त मौके दिए जाएंगे.

# Hardik को नहीं पड़ता फर्क

हार्दिक के मुताबिक बाहर किसी के कुछ बोलने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने आखिरी T20I मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. ये मेरी टीम है, मुझे और कोच को जो ठीक लगेगा और जो साइड हमें चाहिए होगा, हम वही खिलाएंगे. अभी बहुत समय बाकी है. और हर किसी को पर्याप्त मौके मिलेंगे. अगर यह सीरीज बड़ी होती या तीनों मैच भी होते, तो शायद उन खिलाड़ियों को आप टीम में देख सकते थे. लेकिन मैं छोटी सीरीज में ज्यादा बदलाव करने में विश्वास नहीं रखता.’

इसके साथ ही हार्दिक ने संजू को लेकर कहा कि कुछ रणनीतिक वजहों से उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया. उन्होंने कहा,

‘जहां तक संजू सैमसन की बात है तो हम उन्हें खिलाना चाहते थे, लेकिन कुछ रणनीतिक वजहों से वह नहीं खेल पाए. मैं समझ सकता हूं अगर उनकी जगह कोई भी होगा तो उनके लिए बेंच पर बैठना आसान नहीं होता. लेकिन कभी-कभी ऐसा करना पड़ता है.’

साथ ही हार्दिक ने बताया कि उन्हें टीम में एक एक्स्ट्रा बोलिंग ऑप्शन चाहिए था, इस वजह से दीपक हूडा को मौका दिया गया. उन्होंने कहा,

‘जैसे मुझे छठा बोलिंग ऑप्शन चाहिए था और वो चीज इस टूर में आई है. जिस तरह से दीपक हूडा ने बोल डाली है. थोड़ा-थोड़ा करके अगर आपके बल्लेबाज भी गेंदबाजी करने लगेंगे, तो आपके पास नए बोलर्स का प्रयोग करके विपक्षी टीम को सरप्राइज करने के बहुत सारे मौके होंगे.’

दरअसल साल 2015 में डेब्यू करने के बाद से ही संजू को ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई. और फिलहाल जिन विकेटकीपर्स को टीम में मौका मिला है, वो बल्ले से निराश ही कर रहे हैं. ऐसे में फ़ैन्स संजू को मौके नाम मिलने से कुछ ज्यादा ही निराश हैं.

हार्दिक ने किवी टीम को हरान के बाद क्या बात बोल दी?