The Lallantop

चलता मैच, बाउंड्री पर फ़ील्डिंग कर रहे हार्दिक ने ऐसे जीता बॉल-बॉय का दिल!

हार्दिक पंड्या के लिए भारत-बांग्लादेश सीरीज़ बहुत अच्छी गई. उनके बल्ले से खूब रन निकले. साथ ही हार्दिक ने फ़ील्डिंग और बोलिंग में भी बढ़िया किया. और अब फ़ैन्स को हार्दिक की तारीफ़ करने का एक और कारण मिल गया है.

post-main-image
हार्दिक पंड्या ने जीता लोगों का दिल (स्क्रीनग्रैब)

स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या फिर चर्चा में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ़ शनिवार, 12 अक्तूबर को खत्म हुई T20I सीरीज़ में हार्दिक ने ऑल-राउंड प्रदर्शन किया. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ बने. हार्दिक ने इस सीरीज़ में ना सिर्फ़ हार्ड-हिटिंग, बल्कि बोलिंग और फ़ील्डिंग के जरिए भी चर्चा बटोरी. और इसी कड़ी में अब उनकी दरियादिली चर्चा में है.

बात भारत-बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में हुए सीरीज़ के आखिरी T20I मैच की है. टॉस जीतकर भारत ने पहले बैटिंग चुनी. संजू सैमसन-सूर्या ने गज़ब कुटाई करते हुए भारत को बड़े स्कोर की ओर भेजा. बचा हुआ काम हार्दिक और रियान पराग ने कर दिया. भारत ने 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 297 रन बना डाले.

यह भी पढ़ें: सूर्या-संजू ने इतना मारा, फिर भी बच गया सैमसन का पुराना रिकॉर्ड!

और फिर आई बांग्लादेश की बैटिंग. हार्दिक बाउंड्री के पास फ़ील्डिंग कर रहे थे. और तभी वहां मौजूद एक बॉल-बॉय ने उनसे सेल्फ़ी में आने की रिक्वेस्ट की. हार्दिक ने बिना किसी झिझक, चलते मैच में इस छोटे से बच्चे की इच्छा पूरी की. उसकी सेल्फ़ी में आए.

और उनकी इस दरियादिली का वीडियो अब X पर खूब देखा जा रहा है. लोग इसके लिए हार्दिक की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. एक फ़ैन ने लिखा,

'प्यारा भाव. एक व्यक्ति और क्रिकेटर के रूप में अब वह बहुत मैच्यॉर हो चुके हैं.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘मैच देखने गया था. पूरे गेम के दौरान उन्हें देखा. उन्होंने एक और बॉल-बॉय को उनकी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ़ दिया. उन्होंने लोगों का मनोरंजन करने के लिए कई बार हाथ भी हिलाया.’

एक फ़ैन ने तो हार्दिक को भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा ग़लत समझा गया व्यक्ति बता दिया. यह लिखते हैं,

'कुंग फू पंड्या बिना किसी शक़ के भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा ग़लत समझे गए व्यक्ति हैं. कमाल के भाव.'
 

बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ में 118 रन बनाने के साथ, हार्दिक ने एक विकेट भी अपने नाम किया था. और साथ ही इन्होंने पांच कैच भी लपके. प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुने जाने के बाद हार्दिक ने कप्तान और कोच की तारीफ़ भी की. वह बोले,

'कोच और कप्तान ने जिस तरह की आज़ादी हमें दे रखी है, वो पूरे ग्रुप के लिए कमाल है. अंततः अगर आप अपने खेल का आनंद उठ पाएं तो अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा योगदान दे सकते हैं. जब ड्रेसिंग रूम सबकी सफलता का लुत्फ़ उठाता है तो आप और बेहतर करना चाहते हैं. मेरा शरीर कमाल का रहा है, भगवान की दया रही है. वह हमेशा मेरी मदद करते हैं. प्रोसेस चल रही है, अच्छे दिन हों या बुरे, कुछ भी बदलता नहीं है.'

बता दें कि हार्दिक ने T20 World Cup 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ़ दो T20I मैच खेले थे. लेकिन उस सीरीज़ में वह ऐसे रंग में नहीं दिखे. बांग्लादेश के खिलाफ़ हार्दिक ने तीन मैच खेले और तीनों में ही 30 से ज्यादा रन बनाए. हार्दिक ने ग्वालियर में 16 गेंदों पर 39, दिल्ली में 19 गेंदों पर 32 और हैदराबाद में 18 गेंदों पर 47 रन जोड़े.

वीडियो: DSP बने मोहम्मद सिराज, उनके लिए तेलंगाना सरकार ने नियम बदल दिए?