The Lallantop
Logo

विनेश फोगाट का ओलंपिक्स मेडल का सपना टूटा, ज्यादा वजन के चलते अयोग्य घोषित

Vinesh Phogat Disqualified: इंडियन रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स से बाहर हो गई हैं. तय सीमा से ज्यादा वजन होने के चलते अब विनेश फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी. इसी के साथ भारत के कुश्ती में गोल्ड या सिल्वर मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया है.

Vinesh Phogat Disqualified Latest News: पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024)) से भारत के लिए बुरी खबर हैं. तय सीमा से ज्यादा वजन होने के कारण इंडियन रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक्स के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है (Vinesh Phogat Disqualified). 50 KG फ्रीस्टाइल बाउट से पहले विनेश का वजन तय मानकों से करीब 100 ग्राम ऊपर पाया गया है. विनेश ने 6 अगस्त क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक्स महासंघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने इस मसले पर बात की है.