भारत की टीम ICC Champions Trophy में खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसी ख़बरें मार्केट में चल रही थीं. लगातार मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि BCCI नहीं चाहती कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाए. और अब इस मामले में BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का रिएक्शन भी आ गया है.
पता नहीं किस... चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान जाने पर बोले राजीव शुक्ला!
Champions Trophy की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. भारत वहां जाना नहीं चाहता. ऐसे में रिपोर्ट्स आई थीं कि इसे हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है. इन ख़बरों पर अब BCCI के वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
द प्रिंट से बात करते हुए शुक्ला ने इस मामले पर कहा,
'हमें नहीं पता कि किस सोर्स ने ऐसी जानकारी दी. BCCI ने इस मामले में अभी तक कोई ऑफ़िशल जानकारी नहीं दी है.'
बता दें कि लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं गई है. आखिरी बार टीम ने 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. 2008 Asia Cup के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं गई है. जबकि दोनों टीम्स के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज़ 2013 में खेली गई थी. जब पाकिस्तान वाले भारत आए थे.
यह भी पढ़ें: 98 मीटर लंबा छक्का मार कप्तान शुभमन गिल ने किया 'बवाली' इशारा!
हाल में रिपोर्ट्स थीं कि BCCI चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉल में खेला जाए. भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेले. और इन ख़बरों पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने भी रिएक्ट किया था. शाहिद ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था. न्यूज़ 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए अफ़रीदी बोले थे,
'मैं भारतीय टीम का स्वागत करता हूं. उन्हें पाकिस्तान आना चाहिए. जब भी मैं पाकिस्तानी टीम के साथ भारत गया, मुझे बहुत सम्मान और प्यार मिला. ऐसे ही, जब भारतीय टीम 2005 में यहां आई थी, उन्हें बहुत सारा सम्मान और प्यार मिला था. उन्होंने यहां की मेहमाननवाजी का खूब लुत्फ़ उठाया. मैं सोचता हूं कि क्रिकेटर्स के रिश्ते और क्रिकेट टीम्स के दौरों को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. स्पोर्ट्स को राजनीति से दूर रखना चाहिए. भारत वाले पाकिस्तान आएं, पाकिस्तान वाले भारत जाएं, इससे खूबसूरत और क्या हो सकता है.'
शाहिद ने इस बातचीत में अपने पसंदीदा प्लेयर विराट कोहली की भी खूब तारीफ़ की. शाहिद ने कहा कि विराट को पाकिस्तान में भारत से ज्यादा प्यार मिलेगा. शाहिद बोले,
'अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, वह भारत में मिलने वाला प्यार और मेहमाननवाजी भूल जाएंगे. उनकी अपनी क्लास है. पाकिस्तान में विराट का भयंकर क्रेज़ है. लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं.'
पाकिस्तान के पास बीते बरस हुए एशिया कप की मेजबानी भी थी. भारत की टीम ने तब भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके चलते टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया गया. भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले. और अंत में टीम यहीं पर चैंपियन भी बनी.
पाकिस्तान इस बार ऐसा नहीं करना चाहता. वो लोग चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने घर में ही कराना चाहते हैं. PCB के नए चीफ़ मोहसिन नक़वी ने हाल ही में अपने साथियों से कहा था कि वो ये मुद्दा ICC बोर्ड मीटिंग में उठाएंगे. ये मीटिंग इसी महीने कोलंबो में होनी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 जुलाई को PCB ने ऑफ़िशल नोटिफ़िकेशन रिलीज़ किया. इसमें उन्होंने बताया कि आठ सदस्यों वाले टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीम्स खेलेंगी. PCB 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन करना चाहती है. PCB का कहना है कि इस टूर्नामेंट का ऑफ़िशल शेड्यूल ICC अनाउंस करेगी. और इसमें भारत समेत आठ टीम्स भाग लेंगी.
वीडियो: कहानी उस गाली-गलौज करने वाले शर्मीले बच्चे की, जो सात सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट ले गया!