टीम इंडिया ने कल साउथ अफ्रीका में झंडे गाड़ दिए (India vs South Africa T20I). सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के धाकड़ खेल के चलते इंडिया ने तीसरे T20I में किला फतह कर लिया. भारत ने 106 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस तरह तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. इस मैच में कुलदीप यादव की खूब तारीफ हो रही है, इसलिए भी क्योंकि उन्होंने अपने बर्थडे वाले दिन 5 विकेट लेने का कारनामा किया.
कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, लोगों ने तुरंत MP के नए CM से क्या कनेक्शन जोड़ दिया?
India vs South Africa T20I में Kuldeep Yadav ने महज 7 गेंदों में 4 विकेट लेकर भारत को मैच जितवा दिया, Suryakumar Yadav ने भी शतक ठोंका. लेकिन इसमें मोहन यादव कैसे आ गए?

कुलदीप यादव ने सिर्फ 2.5 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन देकर 5 विकेट लिए. ये T20I में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. चाइनामैन गेंदबाज ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट लिए थे, लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने तीन विकेट निकाले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट के रूप में डेविड मिलर को आउट किया. मिलर ने 35 रन बनाए. मैच के बाद से कुलदीप यादव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लोग उनका नाम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से भी जोड़ दे रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों है?
एक्स (ट्विटर) पर पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफ़ान पठान ने कुलदीप को बधाई देते हुए लिखा- 'कुलदीप आज तो पांच केक काटना.'
मुफद्दल वोहरा नाम के यूजर ने लिखा- 'कुलदीप यादव ने अफ्रीका के खिलाफ 7 गेंदों में चार विकेट लिए…'
ध्रुव त्रिपाठी ने कुलदीप की कामयाबी पर लिखा- 'यादव बने एमपी के सीएम, टी20 में यादव ने ठोका शतक, यादव ने लिए 5 विकेट. ये यादवों की दुनिया है.'
कुछ ट्विटर यूजर्स ने कुलदीप को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड ना मिलने पर निराशा जाहिर की. एक ने लिखा-
'अद्भुत कुलदीप यादव के 5 विकेट ने ये सुनिश्चित कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका को खेल में वापसी का रास्ता न मिले! यार बहुत अच्छा किया है! किसी और दिन निश्चित तौर पर मैन ऑफ द मैच आपका होगा.'
जोहानसबर्ग में गुरूवार, 14 दिसंबर को खेले गए सीरीज के इस तीसरे और आखिरी T20I मैच में भारत के लिए पहले बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव सबसे आगे रहे और 55 गेंदों में अपने T20I करियर का चौथा शतक लगाया. उनकी इस पारी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 201/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई और 14वें ओवर में 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इससे टीम इंडिया ने मैच के साथ सीरीज बचा ली.
ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव तो T20 के असली बॉस निकले, कैसे अब कोई आसपास नहीं बचा?
बता दें कि इस सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जबकि दूसरा टी20 साउथ अफ्रीका जीती थी.