The Lallantop

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत में छा गए विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारत की जीत में कैप्टन और वाइस कैप्टन ने बनाए रिकॉर्ड.

post-main-image
New Zealand के खिलाफ बैटिंग करते Rohit Sharma और Virat Kohli
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली. जब भी बैटिंग करने उतरते हैं, कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में सीरीज के तीसरे T20I मैच में भी उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया. सुपर ओवर तक खिंचे इस मैच को भारत ने अपने नाम कर सीरीज जीत ली. कोहली के साथ टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने भी इस मैच में रिकॉर्ड बनाया. कोहली अब T20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं. धोनी ने 72 मैचों में 37.06 की एवरेज से 1,112 रन बनाए थे. कोहली ने तीसरे T20I में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 38 रन बनाए. कोहली को धोनी से आगे निकलने के लिए 25 रन की जरूरत थी.

# बन गया रिकॉर्ड

इसके साथ ही कोहली भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले प्लेयर बन गए. कोहली के नाम अब एक कप्तान के रूप में 37 T20I मैचों में 1,126 रन हैं. इस लिस्ट के टॉप पर साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी हैं. डु प्लेसी ने 40 मैचों में 37.44 की एवरेज से 1,273 रन बनाए हैं. हालांकि एवरेज की बात करें, तो कोहली लिस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों में सबसे बेहतर हैं. कोहली का एवरेज 45 से ऊपर का रहा है. ओवरऑल लिस्ट देखें, तो कोहली ने T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने अभी तक 81 मैचों में 51 के एवरेज से 2,740 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं, रोहित ने इस मैच के जरिए ओपनर के तौर पर अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं. उनसे पहले विरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर यह कारनामा कर चुके हैं.
संजय मांजरेकर ने मैन ऑफ द मैच पर सवाल उठाए, जडेजा ने मज़े लिए तो मांजरेकर ने जवाब दे दिया