T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल (India vs England Semi Final ) मैच थोड़ी देर में शुरू होना है, अगर बारिश थम गई तो. भारत-इंग्लैंड मैच से पहले पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan data) ने एक गजब का आंकड़ा शेयर किया. वॉन ने जो डेटा शेयर किया है उसमें इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की इस वर्ल्ड कप की परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है.
Rohit Sharma के बराबर Jos Butler, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने आंकड़े दिखाए, लेकिन फैन्स ने फर्क बता दिया
Ind vs Eng Semifinal से पहले Michael Vaughan ने जो डेटा शेयर किया है उसमें इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की इस वर्ल्ड कप की परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है.

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने X पर क्रिकबज़ के हवाले से एक डेटा शीट शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा और जोस बटलर के बारे में जानकारी दी गई है. लेकिन पूरा डेटा एकदम एक जैसा है. आंकड़े के मुताबिक दोनों ही कप्तानों ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 191 रन बनाए हैं. दोनों ने ही 120 गेंदें खेली हैं. इसके साथ ही दोनों का स्ट्राइक रेट भी 159.16 का है.
आंकड़े के अनुसार रोहित और बटलर ने इस साल अब तक 9 मैच खेले हैं. यही नहीं, दोनों ने इस साल 192 गेंदें खेली हैं. दोनों ही इस साल दो बार नॉटआउट रहे हैं. और दोनों ने ही इस साल दो पचासे जड़े हैं. अब दोनों के आंकड़े तो एक जैसे हैं, लेकिन वॉन के पोस्ट पर कमेंट काफी सतरंगी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया,
“फर्क टीम का है. बटलर ने USA के खिलाफ रन बनाए हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.”
एक सज्जन को तो विराट कोहली याद आ गए. लिखा,
“विराट दोनों से बेहतर हैं.”
एक शख्स ने आज के मैच की बात लिखी,
मैच में बारिश का खेल!“आज के मैच के बाद रोहित के स्टैट 10 मैच खेले हुए दिखाएंगे.”
India vs England के इस हाई प्रोफाइल मैच में बारिश खलल डाल सकती है. क्योंकि गयाना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की जो ताजा तस्वीरें आईं हैं, उनमें ग्राउंड स्टाफ मैदान से कवर्स हटाते दिख रहे हैं. हालांकि मौसम से जुड़ी कई वेबसाइट्स की मानें तो मैच के दौरान बारिश हो सकती है. स्थानीय समय के अनुसार मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा. वहीं भारतीय समय के हिसाब से शाम 8 बजे मैच शुरू होगा.
अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?भारत और इंग्लैंड के बीच इस सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी, फाइनल में उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा. आज साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इंग्लैंड की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड जीत चुकी है. वहीं, भारतीय टीम 2007 के बाद से ये टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर पाई है. इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतने के प्रमुख दावेदारों में एक था.
अगर ज्यादा देर बारिश हुई तो मैच रद्द किया जा सकता है. क्योंकि बारिश के कारण इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं है. बारिश से प्रभावित होने की स्थिति में मैच खत्म होने की टाइमिंग से अतिरिक्त 4 घंटे का समय रखा गया है. अब अगर मैच रद्द होता है तो सुपर 8 में ग्रुप की टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगी.
वीडियो: Rohit Sharma की शानदार पारी देख क्या बोले लल्लनटॉप वाले?