बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में मैदान के बाहर का बवाल अभी भी नहीं थमा है. विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा पर भी ऑस्ट्रेलियन मीडिया हमलावर है. और यही देखते हुए टूर कवर करने गई भारतीय मीडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. इन्होंने ऑस्ट्रेलियन मीडिया के साथ होने वाला फ़्रैंडली मैच रद्द कर दिया.
कोहली के बाद, जडेजा से भी गुस्साया ऑस्ट्रेलियन मीडिया... भारत की ओर से मिला ऐसा जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ 1-1 से बराबर है. और इससे पहले, बवाल हो गया है. इस बवाल में पहले भारतीय प्लेयर्स और ऑस्ट्रेलियन मीडिया शामिल थे. अब इसमें भारतीय मीडिया ने भी एंट्री ले ली है.
रिपोर्ट्स का दावा है कि भारतीय और ऑस्ट्रेलियन मीडिया के बीच एक T20 मैच होना था. यह मैच मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले शेड्यूल था. लेकिन अब ये नहीं खेला जाएगा. दरअसल मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी. इसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन केरल टीम से ड्रॉप, बोर्ड ने क्या कारण बताया?
लेकिन ऑस्ट्रेलियन मीडिया के एक हिस्से ने इस पर बवाल करना शुरू कर दिया. इनका दावा था कि जडेजा ने अंग्रेजी में हुए सवालों के जवाब देने से साफ मना कर दिया था. ऑस्ट्रेलियन मीडिया के सवाल करने से पहले ही वह आगे बढ़ गए. भारतीय मीडिया और टीम के मीडिया मैनेजर ने अलग दावा किया. इनके मुताब़िक, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. टीम बस लेट हो रही थी, इसके चलते जडेजा जल्दी-जल्दी निकल गए. इस विवाद के बाद, दोनों देशों के क्रिकेट रिपोर्टर्स के बीच होने वाले मैच का बॉयकॉट हुआ. और अंत में इसे रद्द कर दिया गया. इस मैच का आयोजन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया था.
NDTV ने द एज़ के हवाले से दावा किया है कि भारतीय टीम से जुड़े कुछ लोगों के साथ, ट्रेवलिंग मीडिया ने भी इस मैच में ना खेलने का फैसला किया. यह मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में होना था. दावा है कि भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने सबसे पहले इस मैच से नाम वापस लिया. इसे देखते हुए कुछ और लोग पीछे हट गए. और अंत में ऐसा हुआ कि मैच खेलने के लिए जरूरी प्लेयर्स ही नहीं हो पाए.
जडेजा वाले विवाद पर भी अलग दावे हैं. कहा जा रहा है कि जडेजा की प्रेस कॉन्फ़्रेंस सिर्फ़ भारतीय पत्रकारों के लिए थी. और यहां पर जडेजा से सवाल भी हिंदी में किए गए. इसीलिए, उन्होंने हिंदी में ही जवाब दिए. भारतीय मीडिया का ये भी दावा है कि जडेजा ने एक बार भी अंग्रेजी में बात करने से मना नहीं किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है.
वीडियो: संजय मांजरेकर ने की रविंद्र जडेजा की तारीफ, क्या बोले?