The Lallantop

ढीठ, बकवास और कूड़ा... गावस्कर के किस कॉमेंट पर भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स?

सुनील गावस्कर से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स गुस्सा हो गए हैं. असल में गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट-कीपर एडम गिलक्रिस्ट की एक बात से सहमति जता दी थी. और ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को ये पसंद नहीं आया.

post-main-image
गावस्कर से गुस्सा हैं ऑस्ट्रेलियंस (India Today File)

पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने लेजेंडरी सुनील गावस्कर पर हमला बोल दिया है. ऐरन फ़िंच, रयान हैरिस और लीज़ा स्तलेकर ने एक सुर में गावस्कर के कॉमेंट्स की आलोचना की है. दरअसल गावस्कर ने हाल ही में अपने एक कॉलम के जरिए, ऑस्ट्रेलियन टीम में संभावित फूट पर कॉमेंट किया था.

पर्थ टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पेस बोलर जॉश हेज़लवुड के एक बयान के बाद, ऐसा माना गया कि ऑस्ट्रेलियन टीम में फूट पड़ चुकी है. हेज़लवुड ने अपने बयान में कहा था कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की बुरी हालत के लिए बल्लेबाजों से सवाल होने चाहिए, ना कि गेंदबाजों से. इस कॉमेंट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने ड्रेसिंग रूम में फूट की आशंका जताई थी.

यह भी पढ़ें: गिलक्रिस्ट बोले- टीम ऑस्ट्रेलिया में फूट, ट्रेविस हेड ने दिया ऐसा जवाब!

बाद में हेज़लवुड सीरीज़ के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. बताया गया कि उनकी बगल में खिंचाव है. इन्हीं सबको मिलाकर गावस्कर ने लिखा था कि उन्हें ये हालात बहुत मजेदार लग रहे हैं. पहले भारतीय टीम्स में भी ऐसा होता था.

स्पोर्टस्टार में गावस्कर ने लिखा,

'ऑस्ट्रेलिया कैंप में पैनिक स्पष्ट दिख रहा है. पूर्व प्लेयर्स क़ुर्बानी मांग रहे हैं. और कई तो जॉश हेज़लवुड के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब बल्लेबाज ही कुछ कर सकते हैं, के बाद टीम में फूट की चर्चा भी कर रहे हैं. कुछ दिन बाद हेज़लवुड बगल में खिंचाव कर चलते दूसरे टेस्ट और संभवतः पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए. आश्चर्यजनक, क्योंकि उस मीडिया कॉन्फ़्रेंस में किसी ने भी हेज़लवुड में कोई गड़बड़ नहीं देखी. रहस्य, रहस्य. जैसा पहले भारतीय क्रिकेट में बहुत कॉमन था. अब, ये ऑस्ट्रेलिया में है और मुझे बड़ा मजा आ रहा है.'

गावस्कर के कॉमेंट पर रिएक्ट करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान फ़िंच ने कहा कि पहले टेस्ट के दौरान तो गावस्कर कुछ नहीं बोले थे. और अब, जब भारत इस सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गया, तो वह ऐसी बातें कर रहे हैं. फ़िंच ने क्रिकइंफ़ो के एक शो में कहा,

'अब सिर्फ मजे लेने वाली बात नहीं है, सनी बवाल कर रहे हैं. यह फ़नी है, क्योंकि पहले टेस्ट के दौरान हमने साथ में काफी समय बिताया, तब उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. वह अभी की ऑस्ट्रेलियन टीम के प्रति बहुत सम्मान दिखा रहे थे. लेकिन अब, वह ऐसे हमले कर रहे हैं.'

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर लीज़ा ने इसी शो पर गावस्कर को ढीठ व्यक्ति करार दिया. वह बोलीं,

'वह अब बस मजे ले रहे हैं. हम सारे लोगों ने उनके साथ काम किया है और वह बहुत ढीठ हैं.'

हालांकि रयान हैरिस ने अपने रिएक्शन में गावस्कर के प्रति बहुत सम्मान नहीं दिखाया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा,

'देखिए, यहां गुटबाजी जैसा कुछ नहीं है. ये बकवास कूड़ा है. मैंने मिस्टर गावस्कर को ये बोलते सुना कि यहां गुटबाजी है. लेकिन ये सब बकवास है. ये ऑस्ट्रेलिया में नहीं होता. मुझे पता है कि ये इंडिया में होता है. मैं वहां रह चुका हूं.'

बता दें कि पर्थ में ऑस्ट्रेलियन टीम 295 रन से हारी थी. पांच मैच की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर, शुक्रवार से एडिलेड मे खेला जाएगा. यह पिंक बोल से होने वाला डे-नाइट टेस्ट होगा.

वीडियो: नहीं सुनी गांगुली की बात, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में पहले दिन जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी