The Lallantop

"घायल शेर की सांसें...", रोहित शर्मा के लिए आए रिएक्शन उनके बल्ले की तरह आग उगल रहे हैं

Rohit Sharma ने 41 गेंदों पर 92 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के मारे.

post-main-image
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा रोहित शर्मा का बल्ला. (फ़ोटो/BCCI)

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 स्टेज में India vs Australia Match. मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इंडिया की तरफ़ से खेलने आए Rohit Sharma और Virat Kohli. मैच में इंडिया ने 20 ओवर में 205 रन बनाए. और रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर ठोके 92 रन. उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के मारे. यह किसी भी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित की सबसे बड़ी पारी है. इसके बाद रोहित की बल्लेबाजी की तरीफ़ सोशल मीडिया पर हर जगह हो रही है.

क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनके लिए लिखा,

"हिटमैन शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा इसके हक़दार हैं. उन्होंने भारते को एक बड़ा स्कोर बनाने में काफ़ी मदद की है. "

IPL टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपने पेज पर रोहित शर्मा की फ़ोटो के साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस का रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा,

"इससे ज़्यादा सेटिस्फाई करने वाला कुछ नहीं है. "

भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले ने लिखा,

"रोहित शर्मा की ऐसी पारी देखकर कितनी खुशी हुई. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम एक खास तरह का क्रिकेट खेले और उन्होंने इसका उदाहरण दिखा दिया है."

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा,

"रोहित शर्मा माहौल तैयार करते हैं और बात आगे बढ़ाते हैं."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने लिखा,

"रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खूबी क्या है? निश्चित रूप से, उनमें सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता है, लेकिन इन सबसे ऊपर, मैं उनकी बल्लेबाजी और एक लीडर के रूप में तारीफ़ करता हूं."

लखनऊ सुपर जायंट्स के पेज से रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिचेल स्टार्क की फ़ोटो शेयर की गई. लिखा,

"रोहित शर्मा लेफ्ट आर्म पेसर्स नहीं खेल सकते."

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने सलमान खान की फ़ोटो शेयर की. जिस पर लिखा था,

"व्यक्तिगत दुश्मनी है. बदला तो हम लेंगे ही."

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के छक्के की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

"मुझे बताओ, बहुत से लोगों ने पैट कमिंस को स्लॉग स्वीप नहीं किया है."

वहीं मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा,

"रोहित भाई दसवां रन आ गया है ओवर का.
रोहित- हां मालूम है रे."

राजस्थान रॉयल्स ने शायरी लिखी, 

"घायल शेर की सांसें, उसकी दहाड़ से भी ज्यादा भयानक होती है. जब सब सोचते हैं उसका टाइम ख़त्म, असलियत में तो तब उसका टाइम शुरू हुआ है."

मैच में आस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवरों में 174 रन बना दिए हैं. उसके 7 विकेट जा चुके हैं. 

वीडियो: शुभमन गिल का रोहित शर्मा के साथ 'पंगा', जानिए पूरा मामला क्या है?