The Lallantop

जसप्रीत बुमराह से बेहतर बोलर, जिसने अपना आखिरी ओवर 110 साल पहले डाला था!

जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं है. ऐसा हम सालों से सुनते आए हैं. और अब आंकड़ों ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. जसप्रीत बुमराह का टेस्ट ऐवरेज़ उनके साथ या उनसे पहले खेले किसी भी बोलर से बेहतर है.

post-main-image
स्टीव स्मिथ के विकेट का जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह (AP)

तक़रीबन सवा सौ साल पहले की बात है. क्रिकेट खेलने वाले तक़रीबन सभी लोग एक बात पर सहमत थे. और वो बात ये थी कि सिडनी फ़्रांसिस बार्न्स से बेहतर बोलर पूरी दुनिया में नहीं है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक, सारे प्लेयर्स का आम सहमति से मानना था कि इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सिडनी बार्न्स ही बोलिंग के गामा पहलवान हैं.

क्लेम हिल नाम के एक ऑस्ट्रेलियन बाएं हाथ के खतरनाक बैटर थे. इन्होंने लगातार टेस्ट इनिंग्स में 99, 98, 97 के स्कोर बनाए थे. एक बार बार्न्स ने इन्हें ऐसा बोल्ड मारा कि बाद में ये बोले,

'गेंद मेरे लेग स्टंप के बाहर गिरी, मैंने सोचा कि इसे तो आराम से धकेल दूंगा. लेकिन जब तक मैं अपना बैट उठा पाता, मेरा ऑफ़-स्टंप जमीन पर था.'

अब आप सोच रहे होंगे कि पर्थ टेस्ट का पहला दिन खत्म हुआ तो हम एक अंग्रेज की बातें क्यों कर रहे हैं? दरअसल सवा सौ साल बाद, आखिरकार किसी बोलर ने सिडनी बार्न्स को टक्कर दे दी है. और ऐसा करने वाला बोलर वही है, जिसके लिए हम सभी बोलते हैं- जस्सी जैसा कोई नहीं. पर्थ में इंडियन टेस्ट साइड को लीड कर रहे जसप्रीत बुमराह ऑफ़िशली बीते 110 साल के बेस्ट टेस्ट बोलर बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें: बुमराह X कमिंस और टूट गया सन 47 से चला आ रहा सिलसिला!

बीते 110 साल के इसलिए, क्योंकि सिडनी बार्न्स ने अपना आखिरी टेस्ट साल 1914 में खेला था. और अब, साल 2024 में वह इकलौते ऐसे बोलर हैं जिसने जसप्रीत बुमराह से बेहतर ऐवरेज़ से उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं. समझना कठिन हो रहा है? इज़ी करते हैं.

क्रिकेट के आंकड़े निकालने में रुचि रखने वाले मज़हर अरशद ने X पर पोस्ट किया,

‘जसप्रीत बुमराह ने 20.17 की ऐवरेज़ से 177 विकेट्स लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ़ एक बोलर के नाम इनसे बेहतर ऐवरेज़ के साथ ज्यादा टेस्ट विकेट्स हैं. सिडनी बार्न्स.'

स्टैट्स की बात करें तो सिडनी बार्न्स ने 27 टेस्ट में 16.43 की ऐवरेज़ से 189 विकेट्स लिए हैं. पर्थ टेस्ट पर वापस लौटें तो बल्लेबाजों की नाकामी के बाद, बुमराह ने ही भारत को टेस्ट में वापसी कराई.. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया. उन्होंने ना सिर्फ़ इन लोगों को परेशान किया, बल्कि दिन के अंत में भारत के सबसे सफल बोलर भी रहे. बुमराह ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख़्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को आउट किया.

स्टीव स्मिथ तो खाता ही नहीं खोल पाए. बुमराह ने उन्हें गोल्डन डक पर वापस भेजा. इसके साथ ही बुमराह ने एक बहुत एलीट लिस्ट में लेजेंड डेल स्टेन की बराबरी कर ली. बुमराह से पहले सिर्फ़ स्टेन ही स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर पाए थे. दिन का खेल खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ 67 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. दो विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहे जबकि एक विकेट हर्षित राणा ने निकाला. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी 83 रन पीछे है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्या कहा कि विराट कोहली के फ़ैन्स उनके पीछे पड़ गए?