टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद एक लंबे ब्रेक पर है. T20 वर्ल्ड कप के बाद इन्होंने ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज़ खेली. और अब अगला चैलेंज बांग्लादेश की ओर से आएगा. बांग्लादेश से भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. साल के अंत तक भारत कुल नौ टेस्ट मैच खेलेगा. इन मैचेज़ में ऑस्ट्रेलिया टूर के पांच टेस्ट भी शामिल हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में कई साल बाद पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर पॉन्टिंग का बड़ा दावा- भारत को धो देगी ऑस्ट्रेलिया!
India वाले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. लगातार दो सीरीज़ में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हरा चुकी है. लेकिन रिकी पॉन्टिंग को लगता है कि ऐसा फिर से नहीं होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1991-92 में पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली थी. इसके बाद 1999 में दोनों के बीच तीन टेस्ट की सीरीज़ हुई. इसके अलावा हर बार दोनों टीम्स के बीच चार टेस्ट की सीरीज़ ही खेली गई है. लेकिन इस बार दोनों टीम्स पांच मैच की सीरीज़ के लिए तैयार हैं. और इस सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
यह भी पढ़ें: IPL, WPL के बाद एक और लीग, BCCI का ये प्लान रिटायर्ड क्रिकेटर्स को खुश कर देगा!
पॉन्टिंग का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया वाले भारत को बड़ी आसानी से हरा देंगे. क्योंकि वो पांच टेस्ट की सीरीज़ खेलने के अपने कंफ़र्ट ज़ोन में होंगे. पॉन्टिंग ने द ICC रिव्यू पर कहा,
'यह एक कंपटिटिव सीरीज़ होने वाली है और जैसा कि मैंने कहा, मैं सोचता हूं कि बीती दो सीरीज़ में जो कुछ हुआ, ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ़ खुद को साबित करना है. हम पांच टेस्ट पर भी लौट आए हैं, जो कि इस सीरीज़ का एक और अहम हिस्सा है. पांच टेस्ट, मैं सोचता हूं कि सारे लोग इससे काफी उत्साहित हैं. और मुझे नहीं पता कि यहां बहुत ज्यादा ड्रॉ मैच होंगे.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के बाद, एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट होगा. भारत का आखिरी डे-नाइट टेस्ट भी चार साल पहले एडिलेड में ही हुआ था. यहां भारतीय टीम पहली पारी में 36 रन पर ही सिमट गई थी. और फिर यहां से वापसी करते हुए उन्होंने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के घर में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज़ में मात दी. जनवरी में खत्म होने वाली इस सीरीज़ की तैयारी के लिए भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ़ एक डे-नाइट वार्म-अप मैच भी खेलेगी.
इस सीरीज़ को जीत, भारत ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज़ जीतने की हैटट्रिक मारने वाला पहला देश बन सकता है. लेकिन पॉन्टिंग के मुताबिक, ये आसान नहीं होगा. पॉन्टिंग बोले,
'मैं जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया के जीतने की भविष्यवाणी करूंगा. मैं कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भविष्यवाणी नहीं करने वाला. कोई एक मैच ड्रॉ होगा और कहीं थोड़ा खराब मौसम होगा. इसलिए मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ को 3-1 से जीत लेगा.'
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी साल 2017 से भारत के ही पास है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली पहली और इकलौती टीम है.
वीडियो: 5 ओलंपिक्स मेडल जीतने वाले रेसलर मिज़ाईन लोपेज़ का रिटायरमेंट स्टाइल चर्चा में क्यों?