भारत वर्सेज श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 मैच (World Cup 2023). मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया है (India beats Sri Lanka). इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. रनों के मामले में वनडे में भारतीय टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय पेस अटैक ने शानदार बॉलिंग की. श्रीलंका के बैटर्स को वानखेड़े की पिच पर जमने का मौका ही नहीं मिला. फिर चाहे बुमराह हों. सिराज या शमी. तीनों ने लंका की लंका दी.
श्रीलंका का ये हाल होगा, किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा, पेसर्स ने ये क्या कर दिया!
बुमराह, सिराज, शमी ने लंका के बैटर्स को टिकने का मौका ही नहीं दिया. शमी ने इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा पंजा मारा.
बता दें कि भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के खिलाफ आई थी. 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 390 रन बनाए थे. जिसके बाद श्रीलंका की टीम 73 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में विराट कोहली को शानदार 166 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी मिला था.
मैच में क्या हुआ?मैच में कप्तान कुसल परेरा ने टॉस जीता. पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए मैच की शुरुआत ठीक नहीं रही. रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर चौका जड़ा. और अगली बॉल पर दिलशन मदुशंका ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला. शुभमन गिल ने 92 रन की शानदार पारी खेली. विराट कोहली 88 पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 82 रन की पारी खेली. जड्डू ने भी 35 रन जोड़े. कुल मिलाकर भारतीय टीम ने 50 ओवर में 357 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. श्रीलंका के लिए मदुशंका ने 10 ओवर में 80 रन खर्च कर पांच विकेट झटके.
358 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा. जसप्रीत बुमराह ने निसंका को LBW आउट कर दिया. दूसरी ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने करुणारत्ने को पवेलियन भेज दिया. टीम का अभी तक खाता भी नहीं खुला था. दो रन बने थे. वो भी वाइड के. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन रजिथा ने बनाए. 17 गेंद में 14 रन. जसप्रीत बुमराह ने मैच में एक विकेट लिया. सिराज ने तीन विकेट झटके. वहीं शमी ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए. जडेजा ने भी एक विकेट लिया.
(ये भी पढ़ें: विराट की 49वीं सेंचुरी का इंतज़ार जारी, फ़ैन्स बोले- इसके पीछे सचिन का हाथ है!)
वीडियो: विश्व कप 2023: जसप्रीत बुमराह की याद क्यों आई अब्दुल रज्जाक को?