वीडियो: पुणे टेस्ट में केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर ने खूंटा गाड़ दिया
हार गई साउथ अफ्रीकी टीम, अब इंडिया ने वो रिकॉर्ड बना लिया जो अभी तक कोई टीम नहीं बना पाई
ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया, 11 साल बाद अफ्रीका की दुर्गति कर दी.
इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका. दूसरा टेस्ट मैच. पुणे. खेल के चौथे दिन ही साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 189 रनों पर सिमट गई. इस तरह से टीम इंडिया ने 137 रन और एक पारी से ये मैच अपने नाम कर लिया. और सीरीज भी. सीरीज में तीन मैच होने हैं. जिसमें दो टीम इंडिया जीत चुकी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया है. घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का. 2013 से लेकर अब तक टीम इंडिया 11 सीरीज जीत चुकी है. मौजूदा सीरीज से पहले इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर था. जिसने 2 बार लगातार 10 सीरीज जीते हैं. बाकी किसी भी टीम ने घरेलू मैदान पर लगातार 8 सीरीज से ज्यादा में जीत नहीं दर्ज की है.
चौथे दिन क्या हुआ? टीम इंडिया के 601 रनों के जवाब में 275 रनों पर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम पवेलियन लौट गई. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 326 रनों की बढ़त मिली. चौथे दिन साउथ अफ्रीका की टीम फॉलोऑन खेलने उतरी. 2008 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन का सामना करना पड़ रहा था. दूसरी पारी में भी अफ्रीकन बल्लेबाज कुछ खास न कर सके और पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई. हर बार की तरह पुछल्ले बल्लेबाजों ने थोड़ी हिम्मत दिखाई लेकिन वो काफी नहीं था. साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. बवुमा ने 38, वर्नोन फिलेंडर ने 37 और केशव महाराज ने 22 रन बनाए. इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका. इंडिया की ओर से जडेजा और उमेश ने 3-3, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने 1-1 और अश्विन ने 2 विकेट लिए.
6 सालों में केवल एक टेस्ट हारी है टीम इंडिया
2013 से अबतक घरेलू ज़मीन पर खेले गए 32 मुकाबलों में टीम इंडिया ने सिर्फ एक गंवाया है. जबकि 32 में से 25 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पुणे में हराया था. अगर 2013 से अब तक घरेलू सीरीज में दूसरी टीमों का प्रदर्शन देखें तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. जिसका रेकॉर्ड 23 जीत और 4 हार का है. इंडिया के अलावा कोई भी ऐसी टीम नहीं है जिसने पिछले 6 सालों में कम से कम 3 मैच न हारे हों.
वीडियो: पुणे टेस्ट में केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर ने खूंटा गाड़ दिया
वीडियो: पुणे टेस्ट में केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर ने खूंटा गाड़ दिया